Samachar Nama
×

IND Tour of SA कोरोना को लेकर  दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने Team India को दी बड़ी रियायत

IND Tour of SA कोरोना को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने Team India को दी बड़ी रियायत

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  रवाना होने वाली है । उससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने   भारतीय टीम को बड़ी रियायत दी है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका    पहुंचने पर   टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कड़े क्वारंटाइन में  नहीं  रहना होगा ।  

Ravindra Jadeja क्रिकेट के इस प्रारूप से  कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, सामने आई बड़ी वजह


आखिर क्यों बीसीसीआई के कहने पर भी टीम में शामिल नहीं हुए Virat Kohli, ये बड़ी वजह आयी सामने

अफ्रीका पहुंचने के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम एक दिन   होटल के कमरे में आइसोलेट  रहेगी। बता  दें कि बीसीसीआई ने   दक्षिण अफ्रीका में क्वारंटीन से बचने  के लिए  मुंबई में ही  खिलाड़ियों  को बायो बबल में रखा है ।  दक्षिण अफ्रीका  पहुंचने के बाद टीम इंडिया पहले तय होटल में एक दिन के लिए आइसोलेट होगी।

Aakash Chopra ने चुनी साल 2021 की बेस्ट Test XI, Virat Kohli को किया बाहर 

team india 0--1--1-1-1-da==1

यहीं सभी  खिलाड़ियों के तीन कोरोना टेस्ट होंगे और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भारतीय टीम सेंचुरियन में अपने होटल  के लिए  रवाना होगी । वहीं 26 दिसंबर से पहला टेस्ट खेला जाना है । भारतीय टीम 19 दिसंबर  से  सेंचुरियन में अभ्यास शुरु कर सकती है। गौरतलब हो कि  दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के  मामले  तेजी से बढ़  रहे हैं ।

Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच है मनमुटाव, BCCI अधिकारी ने  दिया ये जवाब 

prasidh krishna TEAM INDIA TEST

इस वजह से  टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भी   महामारी का खतरा  रहने वाला है। बीसीसीआई ने  कोरोना के खतरे को देखते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने की इजाजत नहीं दी है।बता दें कि  कोरोना वायरस का खतरा  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहने वाला है। ऐसे में भारतीय   खिलाड़ियों को इस दौरे पर   सुरक्षित बायो बबल में रखा जाएगा। तीन टेस्ट  और  इतने ही मैचों वनडे सीरीज के  दौरान टीम इंंडिया 44 दिनों का बायो बबल में रहने वाली है।

prasidh krishna TEAM INDIA TEST

Share this story

Tags