Samachar Nama
×

Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच है मनमुटाव, BCCI अधिकारी ने  दिया ये जवाब 

Virat rohit1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने   विराट कोहली  को वनडे कप्तानी से हटाकर  रोहित  शर्मा को कमान सौंपी है। रोहित के वनडे कप्तान बनने के बाद से ही ऐसा माना जा रहा है कि  विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच  सबकुछ अच्छा नहीं रहा है।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले KL Rahul ने लगाकर  दिखाए दमदार शॉट्स, देखें VIDEO
 


दरअसल हाल ही में  रोहित शर्मा चोट के चलते   टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं विराट कोहली  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए  अनुउपलब्ध रहने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा   है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा  फिलहाल  एक दूसरे की कप्तानी में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं।

IND vs AFG अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कब होगी आयोजित

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच क्या मनमुटाव है इसको लेकर  बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कुछ बातें स्पष्ट की हैं। एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए  बोर्ड के अधिकारी ने कहा , विराट कोहली  ने हमें यह बताया है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

SA vs IND जानिए Team India का सेंचुरियन में कैसा है रिकॉर्ड, यहीं खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

विराट  उस समय परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं । इसलिए  सोशल मीडिया  की अफवाहों को ज्यादा न पढ़े, क्योंकि  दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच  सबकुछ ठीक है । ख़बरों की माने तो   विराट ने बोर्ड  को यह जानकारी दी है कि 11 जनवरी को उनकी बेटी  वामिका का पहला बर्थडे  है  और वह उसे अपने परिवार के साथ मनाना  चाहते हैं। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज  की शुरुआत  19 जनवरी  से हो रही है , जबकि टेस्ट सीरीज 1 जनवरी को समाप्त हो जाएगी।  उम्मीद  की जा रही है कि चोटिल  रोहित शर्मा   वनडे सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे और टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।

Share this story