Samachar Nama
×

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले KL Rahul ने लगाकर  दिखाए दमदार शॉट्स, देखें VIDEO

  KL Rahul
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम को  16 दिसंबर को   रवाना होना है । उससे  पहले खिलाड़ी क्वारंटाइन  हैं लेकिन अपने स्तर पर   अभ्यास में जुटे हुए हैं । दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले  केएल राहुल भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए  नजर आए हैं।   केएल राहुल ने  सोशल मीडिया पर  अपने    प्रशिक्षण सत्र  का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में केएल राहुल को    कई    शानदार शॉट्स खेलते हुए देखा जा रहा है।

IND vs AFG अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कब होगी आयोजित
 


KL Rahul Test

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल के कंधों पर बडी जिम्मेदारी होगी। दरअसल  रोहित शर्मा चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं ।  ऐसे में  ओपनिंग विभाग की जिम्मेदारी  केएल राहुल के कंधों पर रहने वाली है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल  भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

SA vs IND जानिए Team India का सेंचुरियन में कैसा है रिकॉर्ड, यहीं खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

  KL Rahul

साथ ही  उन्हें टेस्ट की उपकप्तानी भी दी जा सकती है। बता दें कि  टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  टेस्ट के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे  टीम के उकप्तान केएल राहुल हैं। अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी केएल राहुल से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।

Team India में पड़ी दरार, एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते विराट-रोहित

  KL Rahul

बता दें कि  केएल राहुल  पिछले कुछ समय  में  भारतीय टीम के  एक अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। केएल राहुल का  का पिछले कुछ समय में शानदार फॉर्म भी रहा है। केएल ने आईपीएल 2021 के तहत  शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बाद  टी 20 विश्व कप में   राहुल  का बल्ला नहीं चला ।केएल राहुल की फॉर्म एक बार फिर  भारतीय टीम का फायदा पहुंचाने का  काम कर सकती है।

KL Rahul Test

Share this story

Tags