Samachar Nama
×

SA vs IND जानिए Team India का सेंचुरियन में कैसा है रिकॉर्ड, यहीं खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
 

SA vs IND जानिए Team India का सेंचुरियन में कैसा है रिकॉर्ड, यहीं खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है , जहां वह सबसे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका भी लगा । रोहित शर्मा चोट के चलते बाहर हो गए हैं।
team india 0--1--1-1-1-da==1

दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ तीन टेस्ट मैचों  की  सीरीज का पहला मुकाबला   26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। टीम इंडिया टेस्ट इतिहास में  सेंचुरियन  में  अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी। हम यहां गौर कर रहे हैं कि सेंचुरियन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा है।
team india 0--1--1-1-1-da==1

टीम इंडिया का इस मैदान पर   रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।भारत ने अब तक सेंचुरियन में दो टेस्ट मैच खेले  हैं। भारत ने पहली बार 16 दिसंबर  2010  को इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे  एक पारी  और  25 रन की  हार मिली  थी। इसके बाद  13 जनवरी  2018 को भारत ने सेंचुरियर में अपना दूसरा टेस्ट  खेला और उसे  135 रन  से  हार मिली थी।  

भारतीय टीम का सेंचुरियन में रिकॉर्ड भले ही खराब हो  लेकिन  वह विराट के नेतृत्व  में  इतिहास रचने  उतरेगी। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने    दुनिया  भर में जीत हासिल की है। अब टीम इंडिया  सेंचुरियन में जीत दर्ज करके इतिहास पटलना चाहेगी।भारत ने   हाल ही में  घरेलू धरती पर  न्यूजीलैंड के खिलाफ   1-0 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया। भारत   दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम है। वह   इस प्रारूप के तहत अपना दबदबा आगे  भी कायम करना चाहेगी।

India vs New Zealand, 1st Test  1-11

Share this story