Aakash Chopra ने चुनी साल 2021 की बेस्ट Test XI, Virat Kohli को किया बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटटेर आकाश चोपड़ा ने साल 2021 के लिए अपनी टेस्ट इलेवन चुनी है। आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को जगह ना देकर हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। बता दें कि चोपड़ा की चुनी गई टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है ।
Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच है मनमुटाव, BCCI अधिकारी ने दिया ये जवाब

वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को चोपड़ा ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने साल की बेस्ट टेस्ट इलेवन में रोहित शर्मा को ओपनर के रूप में चुना हैं। बता दें कि रोहित शर्मा ने इस साल इंग्लैंड दौरे पर पहला विदेशी टेस्ट शतक जड़ा था।
IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले KL Rahul ने लगाकर दिखाए दमदार शॉट्स, देखें VIDEO

आकाश चोपड़ा ने रोहित के जोड़ीदार के रूप में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को चुना है । करुणारत्ने ने भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। आकाश चोपड़ा ने तीसरे स्थान के लिए जो रूट को रखा है। वहीं चौथे नंबर पर केन विलियमसन को चुना है ।
IND vs AFG अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कब होगी आयोजित

दोनों ही कप्तानों ने अपनी टीमों के लिए ढेर सारे रन बनाए हैं। पांचवें स्थान के लिए आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाज आलम का चयन किया है , वहीं ऋषभ पंत इस टीम में विकेटकीपर के रूप में चयनित हुए है। बता दें कि विराट कोहली का इस साल टेस्ट क्रिकेट के तहत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। विराट कोहली इस साल एक भी शतक नहीं लगा सकी । यही वजह रही है कि आकाश चोपड़ा ने उन्हें अपनी टीम में जगह नहीं दी है।
आकाश चोपड़ा की टेस्ट इलेवन (2021): रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद अआलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), काइल जेमिसन,रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जिमी एंडरसन, शाहीन शाह

What a year it has been for test cricket & we've had some wonderful performances all around the world and some of the most interesting matches as well; let's have a look at who cuts into my best test XI of 2021 on this episode of Betway Cricket Chaupaal:https://t.co/0wiK4EzkK7 pic.twitter.com/gLdfbOavtB
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 13, 2021

