Samachar Nama
×

Aakash Chopra ने चुनी साल 2021 की बेस्ट Test XI, Virat Kohli को किया बाहर 

आखिर क्यों बीसीसीआई के कहने पर भी टीम में शामिल नहीं हुए Virat Kohli, ये बड़ी वजह आयी सामने

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।. पूर्व  क्रिकेटर और कमेंटटेर आकाश चोपड़ा ने साल 2021 के लिए  अपनी टेस्ट इलेवन चुनी है।  आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में  विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को जगह ना देकर  हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। बता दें कि चोपड़ा की चुनी गई  टीम में  चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है ।

Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच है मनमुटाव, BCCI अधिकारी ने  दिया ये जवाब 
 

Aakash Chopra

वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन  को चोपड़ा  ने  अपनी टीम का कप्तान  नियुक्त किया है। क्रिकेटर से कमेंटेटर  बने  चोपड़ा ने साल की बेस्ट टेस्ट इलेवन में    रोहित  शर्मा को   ओपनर के रूप में चुना हैं। बता  दें कि  रोहित शर्मा ने इस साल  इंग्लैंड दौरे पर  पहला विदेशी टेस्ट शतक जड़ा था।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले KL Rahul ने लगाकर  दिखाए दमदार शॉट्स, देखें VIDEO
 

Aakash Chopra-1-1

आकाश चोपड़ा ने रोहित के जोड़ीदार के रूप में  श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने  को चुना है । करुणारत्ने ने भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से  शानदार प्रदर्शन किया है।  आकाश चोपड़ा ने तीसरे स्थान के लिए जो रूट को रखा है। वहीं चौथे नंबर पर   केन विलियमसन  को चुना है ।

IND vs AFG अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कब होगी आयोजित
 

India squad for SA, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ दोपहर 2 बजे टीम चयन के लिए चयनकर्ताओं से मिलेंगे, शाम तक घोषणा

दोनों ही कप्तानों ने अपनी टीमों के लिए  ढेर सारे रन बनाए हैं। पांचवें स्थान के लिए   आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाज आलम का चयन किया है , वहीं ऋषभ पंत इस टीम में विकेटकीपर  के रूप में चयनित हुए है। बता दें कि विराट कोहली का इस साल टेस्ट क्रिकेट के तहत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। विराट कोहली  इस साल  एक भी शतक नहीं लगा सकी । यही वजह  रही है कि आकाश चोपड़ा ने उन्हें अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

आकाश चोपड़ा की टेस्ट इलेवन (2021): रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद अआलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), काइल जेमिसन,रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जिमी एंडरसन, शाहीन शाह 


India squad for SA, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ दोपहर 2 बजे टीम चयन के लिए चयनकर्ताओं से मिलेंगे, शाम तक घोषणा

Share this story