Samachar Nama
×

IND vs SA इस वजह से वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे Virat Kohli, हुआ बड़ा खुलासा

Virat Kohli

 क्रिकेट न्यूज़ ड़ेस्क।।  विराट कोहली दक्षिण  अफ्रीका दौरे पर तीन  वनडे  मैचों की सीरीज  का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि विराट कोहली  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  तीन टेस्ट मैचों की  सीरीज के तहत  नजर आने वाले हैं, लेकिन इसके बाद होने वाली वनडे सीरीज के तहत हिस्सा नहीं होंगे।

IND Tour of SA कोरोना को लेकर  दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने Team India को दी बड़ी रियायत
 


Virat Kohli

विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते वनडे सीरीज के  तहत हटने का फैसला किया है।  एक रिपोर्ट की माने तो   कोहली दक्षिण  अफ्रीका में वनडे सीरीज मिस करने जा रहे हैं क्योंकि वह अपनी बेटी वामिका का पहला जन्मदिन  मनाने  के लिए समय निकालना चाहते हैं।वामिका  का जन्म पिछले  इस साल  11 जनवरी  को हुआ था ।

Ravindra Jadeja क्रिकेट के इस प्रारूप से  कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, सामने आई बड़ी वजह

इशांत शर्मा के भविष्य और Virat Kohli की ODI कैप्टेंसी पर जल्द हो सकता है फैसला, दोनों का पत्ता कटना तय

विराट कोहली अपने परिवार के साथ  छुट्टी  की योजना बना रहे हैं और इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका  के खिलाफ वनडे सीरीज में  नहीं खेलेंगे। गौरतलब हो कि वामिका का  जब जन्म हुआ  था तब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे   और वह एडिलेड टेस्ट मैच खेलकर स्वदेश लौट आए थे। उस वक्त भी विराट कोहली ने छुट्टी ली थी।

Aakash Chopra ने चुनी साल 2021 की बेस्ट Test XI, Virat Kohli को किया बाहर 

इशांत शर्मा के भविष्य और Virat Kohli की ODI कैप्टेंसी पर जल्द हो सकता है फैसला, दोनों का पत्ता कटना तय

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की  सीरीज में रोहित  शर्मा की कप्तानी में उतरेगी।बता  दें कि बीसीसीआई ने हाल  ही में विराट कोहली को हटाकर  रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी सौंपी है। विराट कोहली  की कमी टीम इंडिया को वनडे सीरीज के तहत खल सकती है । बीसीसीआई भी मुश्किल में है कि विराट कोहली की जगह भारतीय टीम में किसे मौका दिया जाए।कई युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में आने के लिए दावा ठोक  रहे हैं। विराट  की गैरमौजूदगी में उन्हें मौका मिल सकता है।

Virat Kohli ODI Captaincy, वनडे कप्तान के रूप में कोहली की किस्मत का फैसला इस हफ्ते, क्या सिलेक्टर्स उन्हें वनडे के कप्तान के रूप में चुनेंगे?

Share this story