Samachar Nama
×

 पाकिस्तानी क्रिकेटर Hasan Ali ने खोया आपा, Press Conference में रिपोर्ट से भिड़ें

hasan ali sad

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली  एक बार फिर विवादों में हैं।  इस बार वह   प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर से  भिड़ गए। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग   2021 के लिए  रविवार को प्लेयर्स का ड्रॉफ्ट हुआ और हसन अली को इस्लामाबाद  यूनाइटेड  ने अपनी प्लैटियम   कैटेगरी में रिटेन किया।  

Virat Kohli और Rohit Sharma पर भड़का ये दिग्गज,  दोनों खिलाड़ियों के बीच बताई  दरार
 


Hasan Ali pak team

हसन   अली    प्रेस कॉन्फ्रेंस     में एक रिपोर्टर से भिड़ गए जिसके बाद बीच  बचाव के लिए  इस्लामाबाद यूनाइटेड   के  एक अधिकारी को भी आना पड़ा। रिपोर्टर ने हसन से सवाल पूछना शुरु ही किया था   कि इस क्रिकेटर ने कहा , अगला सवाल।

IND Tour of SA Virat Kohli ने अब तक नहीं मांगी कोई छुट्टी, BCCI की ओर से मिला बड़ा अपडेट

Hasan Ali pak team

रिपोर्टर ने  कहा ,मेरा सवाल तो पूरी सुनिए, फिर हसन  ने कहा, अगला सवाल। रिपोर्टर ने हसन से कहा, यह कौन सा बर्ताव है जिस पर हसन ने कहा  आप पहले ट्विटर  पर अच्छी बातें  लिखिए फिर  मैं दूगा ।आपको किसी के साथ पर्सनल नहीं होना चाहिए। पीसीबी आपको नहीं रोक सकता, लेकिन हमारे पास यह अधिकार है। इस दौरान इस्लामाबाद युनाइटेड के अधिकारी ने बीच-बचाव कर हसन अली को शांत कराया।

 Rohit Sharma की चोट पर इस दिग्गज ने उठाया सवाल , क्या दक्षिण अफ्रीका दौरा कर दें रद्द   ?

Hasan Ali dropped a catch of Matthew Wade1-1

गौरतलब हो  कि टी 20 विश्व कप 2021  के  सेमीफाइनल  में   ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में  हसन   अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद  पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा।इसके बाद सोशल मीडिया पर हसन अली को काफी निशाना बनाया गया था। उनकी फैमली को टारगेट किया गया था  और उन पर भद्दे कमेंट्स भी किए  गए थे। यही नहीं  हसन अली तब से ही अपने आलोचकों के निशाने पर हैं।

Hasan Ali-1.jpg

Share this story