क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का जलवा इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में देखने को मिल रहा है। लीग के सातवें सीजन में रविवार को लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए राशिद खान ने कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम की गिल्लियां बिखेर दी । दुनिया के नंबर 1 टी 20 बल्लेबाज राशिद खान की गुगली गेंद पर गच्चा खाकर आउट हुए।
PSL 2022 में फख़र जमान ने आतिशी शतक जड़कर मचाया कोहराम, बने लीग में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज

बता दें कि कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान पारी के 15 वें ओवर में गेंद राशिद खान के हाथों में थी । 41 रन बनाकर खेल रहे बाबर के सामने ओवर की चौथी गेंद राशिद ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली जिसे बाबर अच्छी तरह से पढ़ नहीं पाए।
T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Jason Holder ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि

सामने वाले घुटने को पिच पर टिकाकर उन्होंने गेंद को स्वीप करने की कोशिश की लेकिन वो गच्चा खा गए और गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी ।साथ ही उनकी पारी का यही अंत हुआ। राशिद खान ने अपने स्पैल के चौथे ओवर में बाबर का महत्वपूर्ण विकेट लिया। बाबर आजम ने 33 गेंद में 41 रन की पारी खेली और इस दौरान 5 चौके जड़े ।
बाबर आजम जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 122 रन था। उनके आउट होने के बाद टीम 170 रन के स्कोर तक पहुंच चुकी ।राशिद खान ने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया। मुकाबले में जीत के लिए लाहौर कलंदर्स के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था और ऐसे में आसानी से बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की।

This is the wicket @lahoreqalandars were waiting for. @rashidkhan_19 does his magic 🪄 #HBLPSL6 l #LevelHai l #KKvLQ pic.twitter.com/UN8hU55GoW
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) January 30, 2022


