Samachar Nama
×

Ashes ऑस्ट्रेलिया के आदिवासी क्रिकेटर ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में किया ये कारनामा  
 

Scott Boland 77

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया ने   इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में  14 रन  से मात  देकर  एशेज सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया को   मेलबर्न में खेले गए  तीसरे टेस्ट मैच में जीत  दिलाने में डेब्यूटेंट  आदिवासी क्रिकेटर स्कॉट बोलैंड का  अहम योगदान रहा है।  करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने वाले  ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने  पहली पारी में  48 रन  देकर एक  विकेट लिया, वहीं दूसरी पारी में 7 रन  खर्च करके 6 विकेट चटकाए।

Irfan Pathan दूसरी बार बने पिता, फोटो शेयर कर फैंस को दी जानकारी 
 

Scott Boland 77

स्कॉटलैंड बोलैंड टेस्ट डेब्यू  में पांच या उससे ज्यादा विकेट के दौरान सबसे कम रन खर्च करने का नया  रिकॉर्ड बना डाला है । इस मामले में कई दिग्गज गेंदबाज पीछे छूट  गए हैं । बोलैंड के बाद लिस्ट में  ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स  टर्नर  और दक्षिण अफ्रीका  के वर्नोन  फिलैंडर हैं जिन्होंने डेब्यू  टेस्ट में  15 रन देकर ऐसा किया  था टर्नर ने  1887  में इंग्लैंड के  खिलाफ और फिलैंडर ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कमाल किया था।

LOOK BACK 2021 भारत और पाकिस्तान में से कौन रहा किससे आगे ,  जानिए विराट -बाबर का हाल

Scott Boland 77

साथ ही बता दें कि बोलैंड ने   114 सालों में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर डेब्यू टेस्ट  में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का कीर्तिमान छुआ है। बोलैंड ने पहली पारी में मार्क वुड को आउट किया,वहीं तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में ओपनर हसीब अहमद कप्तान जो रूट, जौक लीच, जॉनी बेयरस्टो, ऑली रॉबिनसन और वुड का शिकार बनाया।

LOOKBACK 2021 इस साल विश्व के इन बड़े खिलाड़ियों ने छेड़ी मानसिक स्वास्थ्य की चर्चा 

Scott Boland 77

जोश हेजलवुड के चोटिल होने के बाद   बैलेंड को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच   के तहत मौका दिया गया था।  कंगारू टीम के लिए यह  खिलाड़ी काफी फायदेमंद साबित  रहा।बता दें कि बौलैंड  ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी हैं। वह जेसन गिलेस्पी के बाद टेस्ट  टीम में शामिल होने वाले दूसरे आदिवासी पुरुष क्रिकेटर हैं।

Scott Boland 77

Share this story