Samachar Nama
×

भारत के अलावा Pakistan ने तलाशे  2 नए 'दुश्मन' , क्रिकेट मैदान पर लेगा इन टीमों से भी बदला 
 

PAK  VS NZ

स्पोर्ट्स न्यूज़  डेस्क।।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हाल ही में बड़े झटके लगे हैं । पहले  न्यूजीलैंड ने जहां सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान में  खेलने   से इनकार कर दिया  है। वहीं  न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान का  दौरा करने से इनकार दिया है। न्यूजीलैंड और  इंग्लैंड इन  फैसलों से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी खफा है ।

IPL 2021, PBKS vs RR बथर्ड बॉय  Chris gayle को लेकर बुरी ख़बर, फैंस होंगे मायूस
 


PAK vs NZ-1-1

यही नहीं पाकिस्तान  इन दोनों  देशों को क्रिकेट के मैदान पर दुश्मन के रूप में देख रहा है। बता दें कि   पाकिस्तान का क्रिकेट के मैदान पर सबसे बड़ा दुश्मन  भारत  है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन   रमीज राजा ने कहा  कि न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड के भी  पाकिस्तान  में खेलने से इनकार करने के बाद भारत की तरह ये टीमें भी उसके निशाने पर आ गई हैं।

Breaking, IPL 2021 PBKS और RR के बीच कांटे की टक्कर,   देखें  दोनों टीमें की प्लेइंग XI
 

PAK vs NZ-1-1

रमीज राजा ने कहा कि  लगता है कि पश्चिमीं ग्रुप लामबंध हो गया है  तथा उनकी टीम  का मुख्य लक्ष्य अब  तीन टीमों को हराना होगा। उन्होने कहा कि पहले एक टीम हमारे निशाने पर होती थी, हमारा पड़ोसी (भारत), अब इसमें 2 और टीमें जुड़ गईं हैं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड।  

Breaking IPL 2021, PBKS VS RR  पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

PAK team

रमीज राजा  ने आगे कहा ,इंग्लैंड के दौरे से हट जाने से मैं बहुत निराश हूं पर इसकी आशंका थी क्योंकि ये पश्चिमी ग्रुप बदकिस्मती से लामबंद हो गया है और एक दूसरे को सपोर्ट करने की कोशिश कर रहा है। न्यूजीलैंड और  इंग्लैंड के दौरा रद्द करने से  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। यही नहीं पाकिस्तान पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में संकट के बादल मंडरा  गए हैं।

Pakistan_cricket_team_--11

Share this story