Samachar Nama
×

IPL 2021, PBKS vs RR बथर्ड बॉय  Chris gayle को लेकर बुरी ख़बर, फैंस होंगे मायूस
 

CPL 2021 Chris Gayle-1-

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 का  32 वां मैच पंजाब किंग्स और   राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने -सामने हैं। मुकाबले  में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। वैसे  इस मुकाबले  से  क्रिस गेल के   तमाम क्रिकेट फैंस के लिए बुरी ख़बर आई है ।

Breaking, IPL 2021 PBKS और RR के बीच कांटे की टक्कर,   देखें  दोनों टीमें की प्लेइंग XI
 


Chris gayle IPL-1-1

दरअसल  यूनिवर्स  बॉस क्रिस गेल    राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के लिए मैदान पर नहीं  उतरे हैं ।     गेल के लिए   आज का दिन बेहद खास था अगर वह मैदान पर उतरते हैं तो इस दिन का  यादगार भी  बना सकते थे। बता दें कि क्रिस गेल आज  अपना जन्मदिन  मना रहे हैं , लेकिन बर्थडे बॉय  क्रिस गेल के मैदान पर  उतरने का मौका नहीं मिला। मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के  बाद कहा  विकेट  नया लग रहा है  नहीं पता  कि कैसे खेलेगा ।

Breaking IPL 2021, PBKS VS RR  पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 
 


Chris gayle IPL-1-1

मैं इस  विकेट पर चेज करना पसंद करूंगा । दुबई में आकर अच्छा लग रहा है । हमें पिछली बार यहां  खेलने का अनुभव रहा है । टीम के काफी  खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलकर  आए हैं। हम सभी   प्रोफेशनल  खिलाड़ी और टूर्नामेंट    के लिए    तैयार होने में अपना बेस्ट दिया है।

हुई बड़ी भविष्यवाणी,  IPL में RCB को छोड़ इस टीम के लिए खेल सकते हैं Virat Kohli
 


Chris gayle IPL-1-1

 इस मुकाबले में निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, आदिल रशीद और फैबियन एलन खेल रहे हैं. मार्करम तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। राहुल ने बताया कि  केएल राहुल दुर्भाग्य से आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं।बता दें कि आज के मैच   के तहत    पंजाब  और राजस्थान दोनों  टीमों की निगाहें जीत पर रहने वाली हैं ताकि प्लेऑफ में खुद को बनाए रखा जाए।

Chris gayle IPL-1-1

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, फैबियन एलन, आदिल रशीद, इशान पोरेल, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया और कार्तिक त्यागी.

Share this story