Samachar Nama
×

Breaking IPL 2021, PBKS VS RR  पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 
 

RR VS PBKS

 स्पोर्ट्स न्यूज़  डेस्क।। आईपीएल 2021  के   32 वें मैच के तहत   मंगलवार   को  पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने -सामने हैं।दोनों टीमों के बीच मुकाबला  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला  जा रहा  है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो चुका था, जहां  पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का  फैसला लिया है।

आज यहां  मुकाबले में   पंजाब किंग्स  की कप्तानी जहां केएल राहुल के हाथों में है, वहीं   राजस्थान रॉयल्स    का नेतृत्व  संजू सैमसन कर रहे हैं। मुकाबले के तहत दो स्टार  विकेटकीपर बल्लेबाजों की सीधे तौर पर भिड़ंत होने जा रही है।मौजूद सीजन के तहत दोनों टीमों की स्थिति देखी जाए तो  राजस्थान रॉयल्स की टीम    7 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक  लेकर    छठे स्थान पर मौजूद है।

वहीं पंजाब  किंग्स की टीम   8 मैचों में तीन जीत के साथ  6 अंक लेकर    सातवें स्थान पर मौजूद है।वैसे तो पंजाब  किंग्स और राजस्थान रॉयल्स  दोनों ही     धांसू खिलाड़ियों से भरी हैं और ऐसे  में इन टीमों के बीच  जबरदस्त  कांटे की टक्कर का मैच देखने को मिल सकती है।पंजाब  किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को अगर यहां से प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखना है  तो फिर जीत दर्ज  करनी होगी

पहले चरण के तहत  दोनों  टीमें अपना वैसा प्रभाव  नहीं छोड़ सकी थीं जिसके लिए वह जानी जीती हैं। लेकिन दूसरे फेज  के तहत दोनों टीमों के  पास शानदार प्रदर्शन करके चमकने का मौका रहने वाला है। बता दें कि    पंजाब के केएल राहुल और राजस्थान  रॉयल्स संजू सैमसन  नए  कप्तान हैं जो अभी  खिताब नहीं जीत पाए हैं।

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, ईशान पोरेल, आदिल राशिद, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी

PBKS v RR --77

Share this story