स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हो रही है। इस मुकाबले के तहत पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। मुकाबले में दोनों टीमें मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में पर उतरी हैं। मौजूदा सीजन के तहत दोनों टीमें बराबर की स्थिति में हैं।
Breaking IPL 2021, PBKS VS RR पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने 3-3 मैच जीते हैं।आज यहां मुकाबले में दोनों टीमों की निगाहें जीत के साथ आगे बढ़ने पर रहने वाली हैं। आपको बता दें कि आईपीएल में अब तक राजस्थान और पंजाब के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं । इनमें से 12 मैचों में राजस्थान ने बाजी मारी है , वहीं पंजाब की टीम ने 10 मैचों में जीत हासिल की है ।
हुई बड़ी भविष्यवाणी, IPL में RCB को छोड़ इस टीम के लिए खेल सकते हैं Virat Kohli

इस रिकॉर्ड के अनुसार राजस्थान की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। वैसे पंजाब किंग्स की टीम भी बल्लेबाजी मजबूत है और वह अपने रिकॉर्ड को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुधारने के लिए उतरने वाली है।मौजूदा खिलाड़ियों में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा 534 रन बनाए हैं।
इस दिग्गज ने जमकर की MS Dhoni की तारीफ, कहा-IPL में सबसे तेज दिमाग उन्हीं के पास

पंजाब की ओर से राजस्थान के खिलाफ केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 441 रन बनाए हैं। वहीं पंजाब की ओर से राजस्थान के खिलाफ मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा सात विकेट लिए हैं। वहीं राजस्थान की ओर से पंजाब के खिलाफ चेतन सकारिया ने सबसे ज्याादा तीन विकेट लिए हैं। पंजाब और राजस्थान धांसू खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी हैं और ऐसे में दोनों टी्मों के बीच हाईवोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है।

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, ईशान पोरेल, आदिल राशिद, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी

