Samachar Nama
×

IPL 2022 में शुरुआत में ही बना टॉस जीतो मैच जीतो का ट्रैंड, जानिए आखिर क्या है कारण
 

IPL 2022 में शुरुआत में ही बना टॉस जीतो मैच जीतो का ट्रैंड, जानिए आखिर क्या है कारण

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  में फिलहाल तीन मैच ही हुए हैं और  टॉस जीतो मैच जीतों का ट्रेंड बन गया है। आईपीएल के पहले तीन मैचों में बाद में  बल्लेबाजी करने वाली  टीम को आसानी से जीत मिली है ।माना जा रहा है कि आगे  भी यह ट्रेंड जारी रह सकता है।आईपीएल का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में    केकेआर और चेन्नई के बीच खेला गया है। मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना है ।

IPL 2022, GT vs LSG के मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किस टीम को मिलेगी जीत
 


IPL 2022, Mumbai Indians खेमें में लौटी खुशी की लहर, दिग्गज खिलाड़ी की टीम में हुई वापसी

चेन्नई  सुपरकिंग्स ने लड़खड़ाते हुए बल्लेबाजी करते हुए   131 रन बनाए, बाद में   केकेआर ने  132 रन के लक्ष्य को बेहद आसानी से 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया । दूसरा मैच  ब्रोबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई  इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच के तहत  दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस  जीतकर  मुंबई को पहले बल्लेबाजी  दी । मुंबई  की टीम पहले खेलते हुए 177 रन बना सकी ,वहीं   दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में  ही 178 रन का लक्ष्य हासिल करने में  कामयाब रही  है।  बता दें कि यह मैच दोपहर में खेला गया था,जहां ओस का कोई प्रभाव नहीं रहा था।

IPL 2022 दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

IPL 2022, RCB vs PBKS, ‘एक पहाड़ चढ लिया, अब 13 और बाक़ी, … प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद क्या बोले Odean Smith ?

डीवाई पाटिल स्टेडियम में  तीसरा मैच पंजाब किंग्स  और आरसीबी के बीच हुआ ।   टॉस हारकर आरसीबी ने 205 रन बनाए और पंजाब ने   5 विकेट खोकर19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अब तक हुए मैचों में  बाद में बल्लेबाजी करने  वाली टीम मुश्किल में नजर आ  रही है।

IPL 2022 आर्यन खान के साथ मैच देखने आई ये खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल, वायरल हुईं तस्वीरें 

IPL 2022, Virat Kohli ने मचाया गदर तोडे कई रिकार्ड, तो फाफ ने दिखया दम, मैच में बने 11 बड़े आंकड़े

  क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि  मुंबई की इन विकेटों पर वर्तमान मौसम को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने वाली  टीम फायदे में होगी  क्योंकि बाद में इन पिचों पर गेंदबाजों को थोड़ी मुश्किलें हो सकती हैं।दोपहर में खेले जाने वाले मैचों में मौसम का ज्यादा  फर्क नहीं पड़ने वाला है।मुंबई के चौथे मैच  के तहत  गुजरात टाइटंस  और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी।मुकाबला   वानखेड़े स्टेडियम में  खेला जाना है , जहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  करने फैसला सही साबित हो  सकता है।

IPL 2022, Virat Kohli ने मचाया गदर तोडे कई रिकार्ड, तो फाफ ने दिखया दम, मैच में बने 11 बड़े आंकड़े

Share this story