Samachar Nama
×

IPL 2022, GT vs LSG के मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किस टीम को मिलेगी जीत
 

LSG-vs-GT----111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  में  दस टीमें हिस्सा ले रही हैं।लीग में पहली  बार लखनऊ सुपर जायंट्स और  गुजरात टाइटंस    शामिल हुई हैं। आईपीएल  की इन दो नई टीमों के बीच   28 मार्च को भिड़ंत होने वाली है। दोनों टी्मों के बीच मुकाबला   मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।   दोनों टीमों का आईपीएल में  कोई  इतिहास नहीं रहा है, ऐसे में  यह   आकलन करना आसान नहीं है कि किस टीम का पलड़ा भारी है।

IPL 2022 दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
 

लेकिन दोनों टीमों  की  ताकत और  कमजोरी पर गौर करके अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस टीम को जीत मिल सकती है।लखनऊ  सुपर जायंट्स  टीम  की बात की जाए  कप्तान केएल राहुल के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज  है, साथ ही क्विंटन डीकॉक  के रूप में    घातक ओपनर हैं। वहीं मनीष पांडे और इविन लुईस जैसे बल्लेबाज हैं । टीम के पास  क्रुणाल पांड्या और दीपक   हुड्डा जैसे अच्छे ऑलराउडंर हैं जो टीम को ताकतवार बनाते हैं।

IPL 2022 आर्यन खान के साथ मैच देखने आई ये खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल, वायरल हुईं तस्वीरें 

लखनऊ  के पास गेंदबाजी में आवेश खान से लेकर रवि बिश्नोई हैं। हालंकि  बल्लेबाजी की तुलना में गेंदबाजी में  लखनऊ  थोड़ी कमजोर दिखती है। गुजरात की टीम पर गौर किया जाए  तो  मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन  जैसे बेहतरीन गेंदबाजों की बदौलत टीम का  गेंदबाजी विभाग मजबूत होता है।

IPL 2022, GT vs LSG कब-कहां और किस चैनल पर हिंदी में LIVE देख पाएंगे मैच
 

वहीं   राशिद खान के रूप में बेहतरीन स्पिनर हैं। टीम की बल्लेबाज पूरी तरह से  शुभमन गिल, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या  और रिद्धिमान साहा पर निर्भर करेगी।   दोनों टीमों के बीच मामला करीबी है , लेकिन यहां  पर गुजरात टाइटंस अपनी बेहतर गेंदबाजी के कारण मैच में भारी नजर आती है और जीत के साथ  शुरुआत कर सकती है।

Share this story