क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ आगाज किया । दिल्ली ने पहले ही मैच के तहत मुंबई इंडियंस को बीते दिन मात देने का काम किया।इन सब के बीच मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के ऑलउंडर मिशेल मार्श कूल्हे की चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं ।
IPL 2022 आर्यन खान के साथ मैच देखने आई ये खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल, वायरल हुईं तस्वीरें

मिशेल मार्श की चोट से दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मार्श को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। मार्श को पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खत्म होने के बाद 6 अप्रैल को दिल्ली की टीम से जुड़ना था, लेकिन अब उनकी उपलब्धता चोट की स्थिति पर निर्भर करेगी।
IPL 2022, GT vs LSG कब-कहां और किस चैनल पर हिंदी में LIVE देख पाएंगे मैच

ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान एरोन फिंच ने सोमवार को बताया कि मार्श रविवार को फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे ।उनका स्कैन कराया गया है ,जिसे जांच के लिए भेजा गया है। एरोन फिंच ने कहा कि उसके कूल्हे में चोट लगी है हमें लगता है कि वह अभ्यास के दौरान चोटिल हुआ ।
IPL 2022 गुजरात टाइटंस ने लिया बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

हमें इंतेजार करना होगा और देखना होगा कि उसकी स्थिति कैसी है लेकिन कल जिस तरह से उसकी स्थिति थी मुझे नहीं लगता है कि वह इस सीरीज में खेला पाएगा। मिशेल मार्श बाहर होते हैं तो दिल्ली के सामने उनका विकल्प ढूंढने की मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। यह नहीं दिल्ली की टीम पहले से ही एनरिच नॉर्त्ज की चोट से परेशान रही है। बता दें कि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें इस बार खिताब अपने नाम करने पर रहने वाली हैं।


