Samachar Nama
×

IPL 2022 आर्यन खान के साथ मैच देखने आई ये खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल, वायरल हुईं तस्वीरें 

00

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022के पहले मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और   केकेआर के बीच भिड़ंत हुई है। इस मैच में  केकेआर ने जीत दर्ज की ।    इस मुकाबले  में ही एक मिस्ट्री  गर्ल  को स्पॉट किया गया  है। मिस्ट्री गर्ल ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाई है ।

सोशल मीडिया पर आर्यन खान के साथ इस मिस्ट्री गर्ल की फोटोज  जमकर वायरल हो रही हैं, जिसके बाद हर  कोई जानने में यह लगा कि आखिर ये लड़की कौन है जो आर्यन खान के साथ  मैच देख रही  थी।बता दें कि  केकेआर की   सह मालिक  बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के  बेटे आर्यन खान हैं।शाहरुख खान के बेटे     केकेआर टीम का हौसला बढ़ाने के लिए   शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे।

सोशल मीडिया पर   आर्यन  खान की तस्वीरें  वायरल हो  रही हैं जिसमें वो अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए अपने दोस्तों  के साथ नजर आ। रहे वायरल हो रही  मिस्ट्री  गर्ल की तस्वीर इस दौरान उनकी दोस्त और जूही चावला की बेटी साथ नजर आई । सोशल मीडिया पर  कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में आर्यन खान ब्लैक टी शर्ट में नजर आए तो वहीं पर यह मिस्ट्री गर्ल सफेद क्रॉप टाप में उनके साथ नजर आई ।

बता दें  कि कोलकाता की टीम ने  आईपीएल 2022 का शानदार आगाज किया और टूर्नामेंट के पहले ही मैच केतहत चेन्नई सुपरकिंग्स को  6 विकेट से मात देने का काम किया। केकेआर ने पिछले सीजन में    फाइनल तक सफर तय किया था लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी थी। अब   15 वें सीजन के तहत केकेआर न कप्तान बदल दिया और श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी है।

 

 

Share this story

Tags