Samachar Nama
×

क्या Virat Kohli धवस्त कर पाएंगे तेंदुलकर के 100  सेंचुरी का रिकॉर्ड, रोहित के बचपन के कोच ने दिया ये जवाब

Virat  sachin-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने दो साल से  ज्यादा वक्त से कोई अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है। यही नहीं  विराट कोहली के खराब फॉर्म को देखते हुए सवाल खड़े होने लगा कि क्या विराट कोहली कभी सचिन तेंदुलकर के 100   शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे। बता दें कि विराट कोहली ने अब तक 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़े हैं, वह वनडे में  43 और टेस्ट में    27 शतक  जड़ चुके हैं। 

Harbhajan Singh ने चुनी IPL 2022 की अपनी Best XI, भारतीय दिग्गजों को नहीं दी जगह 
 


विराट कोहली   सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे  या नहीं, इस पर   हिटमैन   बल्लेबाज   रोहित शर्मा के   बचपन के कोच  ने भी बयान दिया है।  दिग्गज  दिनेश लॉड ने विराट  के साथ ही रोहित को लेकर भी   बात की । रोहित शर्मा की हाल ही   की खराब फॉर्म पर   उन्होंने कहा, एक   खराब प्रदर्शन  का मतलब  यह नहीं है कि रोहित शर्मा  खराब बल्लेबाज हैं ।

Bangladesh ने तीसरी बार अपने इस स्टार और धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टेस्ट कप्तान

 

छुट्टियों पर जाना उसके लिए   सही फैसला रहा । एक खिलाड़ी  के तौर पर  लगातार इतना क्रिकेट खेलने के  बाद उन्हें परिवार के साथ रिलेक्शन करना चाहिए। वह विश्व   लेवल खिलाड़ी हैं।

Team India के लिए बोझ बन चुका ये दिग्गज खिलाड़ी , जल्द कर सकता है संन्यास का ऐलान

 वहीं विराट कोहली पर  उन्होंने कहा, विराट कोहली   शानदार बल्लेबाज हैं और मुझे लगता है कि वह जबरदस्त कमबैक  करेगा।लगभग सभी  क्रिकेटरों  को इस तरह के फेज से गुजरना पड़ता है । यहां तक की   विव रिचर्ड्स और सुनील गावस्कर ने भी खराब दौर देखा है।मैं चाहता हूं कि विराट कोहली 100 इंटरनेशनल के सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़े। विराट कोहली की लगातार  खराब फॉर्म टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने का काम  भी करती है।

IND VS PAK मैचों को लेकर  Mohammad Rizwan ने दिया बयान, जानें क्या कहा 
 

Share this story