Samachar Nama
×

Team India के लिए बोझ बन चुका ये दिग्गज खिलाड़ी , जल्द कर सकता है संन्यास का ऐलान

rohit sharma tEST--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। भारतीय टीम का एक खिलाड़ी ऐसा है जो टीम इंडिया के लिए बोझ बन चुका है। वहीं इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो चुका है। यही नहीं   यह दिग्गज खिलाड़ी जल्द संन्यास का  ऐलान भी  कर सकता है।  अनुभवी  तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को  दोबारा भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है ।

IND VS PAK मैचों को लेकर  Mohammad Rizwan ने दिया बयान, जानें क्या कहा 

Ishant Sharma--1

इशांत  शर्मा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और  उन्होंने आखिरी  अंतर्राष्ट्रीय मैच  नवंबर 2021 में खेला था।ईशांत ने अपना आखिरी आईपीएल मैच  2021 में खेला था । एक तरह से खराब फॉर्म के चलते आईपीएल 2022 के लिए किसी टीम ने  इशांत पर दांव नहीं लगाया।

Joe Root ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों के स्पेशल क्लब में ली एंट्री

Ishant Sharma--1

 पिछले कुछ वक्त में अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष करने वाले तेज  गेंदबाज इशांत शर्मा के लिए  टीम इंडिया के दरवाजे भी लगभग  बंद हो चुके हैं।  इशांत शर्मा    सीमित प्रारूप  की भारतीय टीम से    कई सालों से बाहर  हैं, अब उनका टेस्ट टीम से भी पत्ता कट गया है। यही नहीं  ईशांत शर्मा को आईपीएल में भी मौका नहीं दिया जा रहा है।  आईपीएल में इशांत शर्मा को   93 मैचों में खेलने का मौका मिला , जिसमें उन्होंने 72 विकेट लिए।

WI vs NED दूसरे वनडे में 5 विकेट से धमाकेदार जीत के साथ विंडीज ने सीरीज पर किया कब्जा 

ishant test team-1-

इशांत शर्मा  की  भारतीय टीम में वापसी की संभावना इसलिए भी कम हैं क्योंकि वह मिले हुए मौके को भुना नहीं पाते हैं।इशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2011 में कानपुर टेस्ट में खेलते नजर  आए थे। अगस्त 2021 में इंग्लैंड दौरे पर इशांत करियर   की उल्टी गिनती शुरु हुई  जब उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए।   इशांत शर्मा के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बन  पा रही है क्योंकि  मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं

Ishant Singh’s Sister-In-Law Trolled Him By Saying, “Why Do Yoy Buy Beauty Cream This Much?”

Share this story