Samachar Nama
×

IND VS PAK मैचों को लेकर  Mohammad Rizwan ने दिया बयान, जानें क्या कहा 
 

Mohammad Rizwan

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और पाकिस्तान के बीच   सीमा पर संबंध खराब होने की वजह से   काफी कम क्रिकेट हो  पाती है। राजैतिक संबंध खराब होने की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं होती है । दोनों टीमों के बीच आईसीसी के बडे टूर्नामेंट में  भिड़ंत देखने को मिलती है।  भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज कराए जाने की मांग  उठती रहती है। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच संबंध अच्छे हैं।

Joe Root ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों के स्पेशल क्लब में ली एंट्री
 

mohammad rizwan

हाल ही के दिनों में    भारत के चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तान के    विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान काउटी चैंपियनशिप में साथ में खेलते नजर आए। इन सब बातों  के बीच  ही मोहम्मद रिजवान ने भारत और पाकिस्तान के मैचों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहम्मद  रिजवान का कहना है  कि       भारत और पाकिस्तान के  खिलाड़ी एक दूसरे के  खिलाफ खेलना  चाहते हैं।

WI vs NED दूसरे वनडे में 5 विकेट से धमाकेदार जीत के साथ विंडीज ने सीरीज पर किया कब्जा 
 

mohammad rizwan --55.jpg

पाकिस्तान की टीम  घरेलू धरती पर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ  सीरीज खेलने वाली है । इस सीरीज से पहले मोहम्मद रिजवान ने भारत और पाकिस्तान  के मैचों को लेकर बयान दिया है।मोहम्मद रिजवान ने कहा  ,    पाकिस्तान और  भारत के क्रिकेटर एक दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं , लेकिन राज्य   स्तर के मामले में  खिलाड़ियों के नियंत्रण में   नहीं है।

IND VS SA Team India को मिला नया नंबर-4 बल्लेबाज, Yuvraj Singh की कमी को पूरा करेगा ये खिलाड़ी
 

‘पाकिस्तान के साथ खेलने से BCCI ने कभी भी नहीं किया इनकार’ PCB के पूर्व चेयरमैन ने IND vs PAK को लेकर दिया बयान

साथ ही उन्होंने कहा कि   मैंने  पुजारा से क्रिकेट को लेकर चर्चा की है  और उनसे काफी  कुछ सीखा । हम  खिलाड़ी के रूप में अलग नहीं है ।हम क्रिकेट का एक परिवार हैं।बता दें कि मोहम्मद रिजवान ने हाल ही में  चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की थी और  उन्हें एक अच्छा इंसान बताया। वैसे तो क्रिकेट  फैंस भी चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच   ज्यादा  से ज्यादा क्रिकेट हो।
‘पाकिस्तान के साथ खेलने से BCCI ने कभी भी नहीं किया इनकार’ PCB के पूर्व चेयरमैन ने IND vs PAK को लेकर दिया बयान

Share this story