IND VS SA Team India को मिला नया नंबर-4 बल्लेबाज, Yuvraj Singh की कमी को पूरा करेगा ये खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम को ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो युवराज सिंह की कमी पूरा कर सकता है। टीम इंडिया को नंबर 4 पर बल्लेबाजी का सबसे बड़ा दावेदार मिल गया।बता दें कि आईपीएल के बाद भारतीय टीम पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।
Team India को लगा बड़ा झटका, कई महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये खिलाड़ी

टी 20 सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली , जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं टी 20 सीरीज के तहत केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है। यही नहीं भारतीय टीम में घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
ENG vs NZ 1st Test Day 1 Stumps लॉर्ड्स टेस्ट में दिखा गेंदबाजों का दबदबा, पहले दिन गिरे 17 विकेट

और नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2022 सीजन के तहत हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहते हुए नंबर तीन और चार पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 सीजन के 15 मैचों में 487 रन बनाए हैं।
ENG vs NZ James Anderson ने किया कमाल, हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि

बता दें कि इससे पहले हार्दिक पांड्या आमतौर पर नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन आईपीएल 2022 में कप्तानी मिलते ही उन्होंने अपना अंदाज बदल लिया। गुजरात टाइटंस के लिए नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया है , जिसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज में भी नंबर 4 पर खेलने का मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या हाल ही में गेंद और बल्ले से अच्छी फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने यह दिखाने का काम किया है।


