Samachar Nama
×

ENG vs NZ 1st Test Day 1 Stumps लॉर्ड्स टेस्ट में दिखा गेंदबाजों का दबदबा,  पहले दिन गिरे 17 विकेट
 

ENG vs NZ 1st Test Day 1 Stumps11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला  जा रहा है । लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले  जा रहे  इस  मैच  के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन दोनों  टीमों के मिलाकर कुल 17 विकेट गिरे। मुकाबले में टॉस जीतकर   न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का  फैसला लिया। न्यूजीलैंड की शुरुआत  बेहद खराब रही ।

ENG vs NZ James Anderson ने किया कमाल, हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि
 


टॉम लैंथम और विल यंग  की ओपनिंग जोड़ी 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डी  ग्रैंडहोम ने बनाए। उन्होंने 50  गेंदों में 4 चौके की मदद से नाबाद  42 रन बनाए। टिम  साऊदी ने  23 गेंदों में   4 चौके की मदद से 2 रन बनाए।

आखिर MS Dhoni ने ऐसा क्यों कहा-  अगर ऐसा होता तो भारत के लिए नहीं खेल पाता

वहीं डेरिल मिशेल ने 13,  टॉम ब्लंडेल  14 रन बनाए। वहीं   केन विलियमसन ने 2,  डेवोन कॉनवे ने 3,  ट्रेंट बोल्ट ने 14 और    एजाज पटेल ने 7 रन  बनाए। इंग्लैंड   के लिए जेम्स एंडरस और  मैटी पैट्स ने  4-4 विकेट चटकाए। वहीं  स्टुअर्ट ब्रॉड  और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।

IND vs SA भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका, जानिए कब से शुरु होगी T20 सीरीज

111

न्यूजीलैंड की टीम    इंग्लैंड कीघातक गेंदबाजी के  आगे पहली पारी में 132 रन पर ढेर हो गई। वहीं इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम   पहले दिन स्टंप तक  7 विकेट  खोकर116 रन बना पाई थी। इंग्लैंड के लिए क्रीज पर   बेन  फोक्स  6 और  स्टुअर्ट  ब्रॉड  4 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने   56 गेंदों में 7 चौके की मदद से  43 रन बनाए।वहीं  एलेक्स लीस ने  77 गेंदों में  3 चौके की मदद से 25 रन बनाए।न्यूजीलैंड के लिए पहले दिन    टिम  साऊदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने  1 विकेट लिया।

ENG VS NZ जानिए क्यों पहले ही टेस्ट में Ben Stokes  'थोर्प' नाम की जर्सी पहनकर उतरे मैदान पर 
 

111

Share this story