Samachar Nama
×

ENG VS NZ जानिए क्यों पहले ही टेस्ट में Ben Stokes  'थोर्प' नाम की जर्सी पहनकर उतरे मैदान पर 

Ben Stokes 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  इंग्लैंड और  न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच   लॉर्ड्स के मैदान पर खेला  जा रहा है। इस मुकाबले से   ही    बेन स्टोक्स के कप्तानी करियर की शुरुआत हुई । मुकाबले   में   न्यूजीलैंड   ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी का फैसला लिया। टॉस के लिए  जब    कप्तान बेन स्टोक्स  मैदान पर   आए तो   उन्होंने ग्राम थोर्प की जर्सी पहन रखी थी ।

ENG vs NZ पहले  टेस्ट में टॉस हार बैठे कप्तान Ben Stokes, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Ben Stokes टी20 विश्व से रह सकते हैं बाहर

  फैंस के मन में सवाल है कि कप्तान बेन स्टोक्स   इस  खिलाड़ी की जर्सी पहनकर आखिर क्यों मैदान पर उतरे। बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कोच ग्राहम थोर्प इन दिनों गंभीर से रूप से बीमार हैं। उन्होंने  ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के एशेज सीरीज गंवाने  के बाद कोच पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद वह   अफगानिस्तान टीम के  बेड कोच   बन गए थे।

Shreyas Iyer ने खरीदी महंगी लग्जरी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Happy Birthday Ben Stokes: जेल जाने वाला खिलाड़ी कैसा बना दुनिया का महान ऑलराउंडर, इंग्लैंड को बनाया विश्व  विजेता

लेकिन  अब वह गंभीर   रूप से बीमार चल रहे हैं। इंग्लैंड के  नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स    न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में थोर्प की  जर्सी पहनकर यह संदेश देना चाहते हैं कि  इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस  मुश्किल समय में  उनके साथ खड़ी है।ग्राहम थोर्प    इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं ।

गदा के साथ नजर आए Suresh Raina,  वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Ben Stokes ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और MS Dhoni पर उठाए सवाल

  ग्राहम थोर्प  ने  इंग्लैंड की ओर से  कुल 100 टेस्ट मैचों में खेलते हुए  16 शतक ठोके हैं , 2015 में  उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  से संन्यास  लिया था।बता दें कि    बेन स्टोक्स के सामने    कई चुनौतियां हैं क्योंकि वह पहली बार टेस्ट कप्तान बने हैं । जो रूट के   नेतृत्व में इंग्लैंड पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं कर पाई और इसलिए उन्हें  कप्तानी छोड़नी पड़ी। जो रूट के बाद ही   बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की कप्तानी मिली है।

mark wood wi vs eng --11


 

Share this story