Samachar Nama
×

ENG vs NZ पहले  टेस्ट में टॉस हार बैठे कप्तान Ben Stokes, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

sydney test ben stokes 111

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। इंग्लैंड और    न्यूजीलैंड के बीच  तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो गई है।  टेस्ट सीरीज का पहला मैच  लंदन के लॉर्ड्स  मैदान पर खेला जा रहा है।  इस मैच के तहत  बेन स्टोक्स बतौर कप्तान पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। बेन स्टोक्स पहले  ही टेस्ट  मैच में टॉस  हार गए। लॉर्ड्स  टेस्ट मैच में   केन विलियमसन   ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

Shreyas Iyer ने खरीदी महंगी लग्जरी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
 


टॉस जीतकर  पहले  बल्लेबाजी करने उतरी  न्यूजीलैंड की टीम की मुकाबले में शुरुआत खराब रही  है। न्यूजीलैंड की टीम  के लिए   टॉम लैंथम  और  विल यंग  ने पारी की शुरुआत की ।  न्यूजीलैंड कुल 1 रन के स्कोर पर पहला बड़ा झटका लगा ।विल यंग  एक  रन बनाकर    जेम्स एंडरसन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच  दे बैठे ।

गदा के साथ नजर आए Suresh Raina,  वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Ben Stokes टी20 विश्व से रह सकते हैं बाहर

 इसके बाद   न्यूजीलैंड को दूसरा  बडा झटका   टॉम लैंथम के रूप में लगा । टॉम लैंथम    17 गेंदों में एक रन बनाकर ही   जेम्स एंडरसन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे । टीम को तीसरा बड़ा झटका भी जल्द लगा  और डेवोन कॉनवे  3 रन बनाकर    स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जॉनी  बेयरस्टो को कैच दे बैठे।

 घुड़सवारी करते दिखे Shikhar Dhawan, फैंस को बहुत पसंद आया VIDEO

Ben Stokes टी20 विश्व से रह सकते हैं बाहर

बता दें कि    इंग्लैंड और न्यूजीलैंड  के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। बेन स्टोक्स  पहली टेस्ट सीरीज के तहत  शानदार कप्तानी करते हुए  नजर आना चाहेंगे। जो रूट के बाद बेन स्टोक्स  को इंग्लैंड की कप्तानी मिलीहै । बतादें कि इंग्लैंड ने पिछले टेस्ट मैचों में   लगातार खराब प्रदर्शन किया और  अब वह घरेलू धरती पर  टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी।

Ben Stokes टी20 विश्व से रह सकते हैं बाहर

प्लेइंग इलेवन -

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (सी), डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, ट्रेंट बोल्ट

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, एलेक्स लीस, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (सी), बेन फॉक्स (डब्ल्यू), मैटी पॉट्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

Share this story