Samachar Nama
×

ENG vs NZ James Anderson ने किया कमाल, हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि
 

James Anderson

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच  लॉर्ड्स में तीन  टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला  दो जून से खेला जा रहा है।  मैच  के पहले दिन ही इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी की  आगे न्यूजीलैंड की टीम 132 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और  मैटी  पोट्स ने घातक प्रदर्शन करते हुए  4-4 विकेट लिए।

आखिर MS Dhoni ने ऐसा क्यों कहा-  अगर ऐसा होता तो भारत के लिए नहीं खेल पाता
 

James Anderson

एंडरसन ने मुकाबले की पहली पारी में 16 ओवर में  6 मेडन फेंकते हुए  66 रन खर्च किए। जेम्स एंडरसन  ने     एक पारी में  4 विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली । टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज    जेम्स एंडरसन  सबसे ज्यादा  बार 4 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से  पहले  गेंदबाज बन गए हैं,

IND vs SA भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका, जानिए कब से शुरु होगी T20 सीरीज
 

James Anderson

उन्होंने इस मामले में रिचर्ड  हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी  कर ली ।बता दें कि  हेडली और एंडरसन   टेस्ट क्रिकेट के तहत   अब तक 61-61 बार 4-4 विकेट चटका  चुके हैं ।एंडरसन के पास  अब दूसरी पारी  में  हेडली से आगे निकलने का मौका होगा।

ENG VS NZ जानिए क्यों पहले ही टेस्ट में Ben Stokes  'थोर्प' नाम की जर्सी पहनकर उतरे मैदान पर 
 

James Anderson Rohit Sharma --

आपको बता दें कि  एंडरसन और हेडली   के अलावा  ग्लेन मैक्ग्रा    57 बार, कार्टनी वाल्श 54 बार, डेल स्टेन 43 बार और वकार यूनिस 50 बार 4-4  विकेट अपने नाम कर चुके हैं।बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।    बेन स्टोक्स    की बतौर टेस्ट कप्तान  पहली टेस्ट सीरीज है। हाल ही में जो रूट के  इस्तीफे के बाद   बेन स्टोक्स को  इंग्लैंड का  टेस्ट कप्तान बनाया गया है।वैसे इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के  तहत शानदार शुरुआत ही की है।
James Anderson became the first pacer in the world to bowl 35,000 balls, made this special record against Indi

Share this story