Samachar Nama
×

IND vs SA भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका, जानिए कब से शुरु होगी T20 सीरीज

IND vs SA भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका, जानिए कब से शुरु होगी T20 सीरीज

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण   अफ्रीका की टीम  पांच टी 20 मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम    गुरुवार को  दिल्ली पहुंच गई।बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी  20 मैचों की  सीरीज का आगाज  9 जून से होने  वाला है । टी 20 सीरीज का पहला मैच  9 जून को दिल्ली   के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज से कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

ENG VS NZ जानिए क्यों पहले ही टेस्ट में Ben Stokes  'थोर्प' नाम की जर्सी पहनकर उतरे मैदान पर 
 

SA111

 नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह केएल राहुल   को   टीम की कमान सौंपी गई  गई है। रोहित के अलवा जसप्रीत बुमराह    और विराट कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज से ही    दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव   और हार्दिक पांड्या की वापसी  भी होने जा रही है।

ENG vs NZ पहले  टेस्ट में टॉस हार बैठे कप्तान Ben Stokes, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ind vs sa t20 series 20221111111111111

बता दें  कि टीम इंडिया   5 जून को दिल्ली पहुंचेगी। वैसे खिलाड़ी जो आईपीएल क्वालिफायर  मैचों का हिस्सा थे  वो देर से टीम के साथ   जुड़ेंगे । भारत ने  जब दक्षिण अ फअरीका  का दौर किया  था तो उसे  क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था ।

Shreyas Iyer ने खरीदी महंगी लग्जरी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

ind vs sa t20 series 20221111111111111

इस बार भारतीय टीम के पास  मौका है कि वह पिछली  हार का बदला ले।इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप  से पहले  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ   होने वाली टी 20 सीरीज भारतीय टीम के लिए अहम है । टीम इंडिया टी 20 सीरीज से  टी 20 विश्व कप की तैयारी करना चाहेगी।पिछले साल टी 20विश्व कप में भारतीय टीम    का शर्मनाक प्रदर्शन रहा था ।

ind vs sa odi

 

Share this story