Samachar Nama
×

Team India को लगा बड़ा झटका, कई महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये खिलाड़ी
 

BCCI को लगा तगड़ा झटका, Bangalore Test की पिच को लेकर ICC ने सुनाई कड़ी सजा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में  कई  खिलाड़ियों को चोटों का सामना करना पड़ा ।एक  नाम अजिंक्य रहाणे का भी रहा है । आईपीएल के 15 वें सीजन के  तहत  अजिंक्य रहाणे  केकेआर का हिस्सा थे।  अजिंक्य  रहाणे चोटिल  होकर लंबे वक्त  तक के लिए  क्रिकेट से दूर हो गए हैं।

ENG vs NZ 1st Test Day 1 Stumps लॉर्ड्स टेस्ट में दिखा गेंदबाजों का दबदबा,  पहले दिन गिरे 17 विकेट

 
घरेलू क्रिकेट Ajinkya Rahane ने दिखाया दम, आलोचकों को दिया शतक लगाकर बल्ले से जवाब

रहाणे का  चोटिल  होकर लंबे वक्त के लिए मैदान  से दूर होना टीम इंडिया के लिए भी बड़ा झटका है । बता दें कि   अजिंक्य रहाणे की भारत सीमित प्रारूप का तो हिस्सा नहीं है लेकिन  टेस्ट   क्रिकेट में सक्रीय हैं। हालांकि पिछले कुछ वक्त में    टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के चलते उनका करियर खत्म होने की कगार पर आया है।

ENG vs NZ James Anderson ने किया कमाल, हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि

rahane or iyer 7.jpg

 अजिंक्य रहाणे ने  अपनी चोट पर खुद ही    जानकारी दी है , जिससे  जाहिर की  मैदान पर   लंबे वक्त के बाद ही वापसी कर पाएंगे। अजिंक्य रहाणे ने कहा  है कि इस साल भारतीय लीग में  कोलकाता नाइटराइडर्स  की ओर से खेलने के दौरान   पैर की मांस पेशियों में लगी चोट  से पूरी तरह  उबरने में कम से कम छह से आठ हफ्ते का समय लगेगा ।

आखिर MS Dhoni ने ऐसा क्यों कहा-  अगर ऐसा होता तो भारत के लिए नहीं खेल पाता

IND vs NZ पहले ही टेस्ट में फेल रहे भारतीय कप्तान Ajinkya Rahane, अब टीम इंडिया में जगह बचानी मुश्किल

रहाणे को केकेआर के 13 वें लीग मैच  के दौरान लगी थी  जिसके बाद वह बाकी  बचे  टूर्नामेंट से बाहर हो गए।अजिंक्य  रहाणे के बचे हुए करियर पर यह चोट बुरा प्रभाव डाल सकती है। यही नहीं फिट होने के बाद   भी अजिंक्य रहाणे के लिए भारतीय टीम में वापसी आसान नहीं रहने वाली है। भारतीय टीम 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच  टी 20 मैचों की  सीरीज खेलने वाली है और इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे पर एक मात्र टेस्ट मैच  भी खेलेगी।

 न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में Ajinkya Rahane करेंगे कप्तानी, रोहित हुए बाहर

Share this story