Samachar Nama
×

Joe Root ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों के स्पेशल क्लब में ली एंट्री

Joe Root in 2021, सुपर हिट बल्लेबाज, सुपर फ्लॉप कप्तान, क्या वह एशेज की बेइज्जती के बाद कप्तानी खोने के लिए तैयार हैं?

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के पूर्व  कप्तान जो रूट ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की । साथ ही वह खास क्लब में शामिल हो गए। जो रूट  टेस्ट की पहली पारी में 11 रन बनाकर आउट हुए। जो रूट कोलिन डी ग्रैंडहोम की गेंद पर  टिम साऊदी के हाथों  कैच आउट हो गए। अपनी  इस पारी में जो रूट ने दो चौके भी जड़े ।

WI vs NED दूसरे वनडे में 5 विकेट से धमाकेदार जीत के साथ विंडीज ने सीरीज पर किया कब्जा 

joe root

 

साथ ही    बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।अपनी  11 रन की पारी  खेलते हुए जो रूट ने    टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन  पूरे कर लिए।उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ  14 वें टेस्ट की 25 वीं पारी खेलते  हुए यह मुकाम हासिल किया। कीवी टीम के  खिलाफ  उनके नाम  40.12  की औसत से 1003 रन हो गए हैं।

IND VS SA Team India को मिला नया नंबर-4 बल्लेबाज, Yuvraj Singh की कमी को पूरा करेगा ये खिलाड़ी

Joe Root test--111

जो रूट ने न्यूजीलैंड के  खिलाफ दो शतक और   5 अर्धशतक जड़े हैं ।   वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 226 रन रहा है । ये पारी उन्होंने हैमिल्टन में खेली थी।  जो रूट अब सचिन तेंदुलकर , राहुल द्रविड़   और एलिस्टेयर कुक के बाद 7 देशों के खिलाफ  एक  हजार टेस्ट रन बनाने वाले   बल्लेबाज बन गए हैं।

Team India को लगा बड़ा झटका, कई महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये खिलाड़ी

Joe Root test--111

जो रूट ने  यह उपलब्धि  पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया,  श्रीलंका ,  न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की है।जो रूट टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वह  इस प्रारूप में अपने     दस हजार   रन  पूरे करने के करीब हैं। जो रूट ने  118 टेस्ट की 217 पारियों में 9900 रन बना लिए हैं । टेस्ट में   10 हजार रन पूरे करे से  वो अब केवल  100 रन दूर हैं।

Joe Root test--111-1-

Share this story

Tags