Samachar Nama
×

WI vs NED दूसरे वनडे में 5 विकेट से धमाकेदार जीत के साथ विंडीज ने सीरीज पर किया कब्जा 

WI vs NED 11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज  ने दूसरे वनडे मैच में  नीदरलैंड  के खिलाफ  5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में    2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।  निकोलस  पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने  पहली वनडे सीरीज जीती है। बता दें कि हाल ही में निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज की कप्तानी सौंपी गई है ।उनकी अगुवाई में टीम पहली सीरीज नीदरलैंड के खिलाफ ही खेल रही है।  

IND VS SA Team India को मिला नया नंबर-4 बल्लेबाज, Yuvraj Singh की कमी को पूरा करेगा ये खिलाड़ी
 


 दोनों टीमों के बीच दूसरे वनडे मैच के तहत अ‍ॅमस्टेलवीन  के  वीआरऐ  क्रिकेट ग्राउंड में रोमांचक भिड़ंत देखने  को मिली। मुकाबले में नीदरलैंड ने पहले खेलते हुए   48.3 ओवर में   214 रन बनाए।    नीदरलैंड के लिए   एडवर्ड्स ने  89गेंदों में एक चौके   की मदद से     68 रन बनाए।उन्होंने काफी धीमी पारी खेली ।वही     मैक्स ओडाउन ने  78 गेंदों में तीन चौके  और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली ।

Team India को लगा बड़ा झटका, कई महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये खिलाड़ी

वहीं विक्रमजीत सिंह ने  58 गेंदों में  5चौके  और एक छक्के की मदद पर 46 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर   से अकील हुसेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं   अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए।इसके अलावा एंडरसन फिलिप , हेडन वॉल्श और  नक्रमा बोनर ने 1-1 विकेट लिए।

ENG vs NZ 1st Test Day 1 Stumps लॉर्ड्स टेस्ट में दिखा गेंदबाजों का दबदबा,  पहले दिन गिरे 17 विकेट

 वहीं इसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज ने  45.3 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बनाकर जीत  अपने नाम की। वेस्टइंडीज के लिए  ब्रैंडन किंग ने  धमाकेदार पारी खेलकर जीत दिलाई।  ब्रैंडन किंग ने  90 गेंदों में  9 चौके और तीन  छक्के की मदद से  नाबाद 91 रन की पारी खेली। कीसी कार्टी ने  66 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 43 रन की पारी खेली।काइल मेयर्स ने  28 गेंदों में 22 रन बनाए।  नक्रमा बोनर ने  15 और कप्तान निकोलस पूरन ने  10 रन की पारी खेली।नीदरलैंड के लिए  सबसे ज्यादा दो विकेट बेस डी लीडे ने लिए । वहीं    लोगन वान बीक,आर्यन दत्त  और शारीज़  अहमद ने 1- 1 विकेट लिया।

Share this story