Samachar Nama
×

Bangladesh ने तीसरी बार अपने इस स्टार और धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टेस्ट कप्तान

Shakib Al Hasan test0---------------1233333344

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  बांग्लादेश ने   स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को  तीसरी बार टेस्ट  कप्तानी सौंपे जाने का काम किया है। बता दें कि हाल ही में मोमिनुल हक ने   टीम के खराब  प्रदर्शन  के बीच टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था ।इसके बाद नया कप्तान  नियुक्त कर दिया है।

Team India के लिए बोझ बन चुका ये दिग्गज खिलाड़ी , जल्द कर सकता है संन्यास का ऐलान
 


  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिटन दास  को  उपकप्तान बनाया है।बीसीबी  अध्यक्ष  नजमुल ने   अपने बयान में कहा,  शाकिब और लिटन तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक आगे कोई फैसला नहीं लिया जाता।     श्रीलंका के खिलाफ    टेस्ट सीरीज में  1-0 की शिकस्त झेलने के बाद  अचानक ही  मोमिनुल हक ने   कप्तानी से इस्तीफा  दिया था। 

IND VS PAK मैचों को लेकर  Mohammad Rizwan ने दिया बयान, जानें क्या कहा 

कप्तानी से इस्तीफा देते हुए उन्होंने यही कहा था कि वह अपनी बल्लेबाजी पर  ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।शाकिब अल हसन काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और इसलिए  उन्हें कप्तानी सौंपी गई है। शाकिब का   2022 में अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है , उन्होंने 6 टेस्ट में 16.20 की औसत से 162 रन बनाए । वहीं श्रीलंका  के खिलाफ उन्होंने तीन पारियों में महज 11 रन बनाए।

Joe Root ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों के स्पेशल क्लब में ली एंट्री

35 साल के शाकिब  अल हसन तीसरी बार टेस्ट कप्तानी संभालेंगे।शाकिब अल हसन काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और इसलिए  उन्हें कप्तानी सौंपी गई है। शाकिब का   2022 में अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रही है , उन्होंने 6 टेस्ट में 16.20 की औसत से 162 रन बनाए । वहीं श्रीलंका  के खिलाफ उन्होंने तीन पारियों में महज 11 रन बनाए। 35 साल के शाकिब  अल हसन तीसरी बार टेस्ट कप्तानी संभालेंगे।शाकिब अल हसन बतौर टेस्ट कप्तान अपनी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

Share this story