Samachar Nama
×

IND vs WI Rishabh pant से क्यों कराई ओपनिंग,  कप्तान  Rohit Sharma ने बताई वजह
 

1122

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में   कप्तान रोहित शर्मा नया प्रयोग करते नजर आए।दरअसल    दूसरे वनडे मैच में भारत के लिए  रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे। हालांकि यह ओपनिंग जोड़ी सफल नहीं रही । बता दें कि यह  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मौका रहा जब ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए ओपन किया।

IND vs WI पहली बार कप्तान Rohit Sharma ने खोया आपा, गुस्से में मैदान पर इस खिलाड़ी पर भड़क  उठे


कप्तान बनते ही Rohit Sharma ने उस खिलाड़ी को दिया मौका जिसे कोहली ने 6 महीने से बिठा रखा था बाहर

  दूसरे वनडे मैच में वैसे भारतीय टीम को  44 रनों से जीत मिली  है और उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर  ली। मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खुद खुलासा करके बताया कि क्यों ऋषभ पंत से  ओपनिंग कराई गई।  ऋषभ पंत को बतौर ओपनर उतारने पर  रोहित  ने कहा , मुझसे कहा गया कि   कुछ अलग करो, इसलिए यह अलग था। लोग ऋषभ पंत को पारी   शुरु करते देखकर खुश होंगे  लेकिन हां, यह स्थायी नहीं है। अगले मैच में हमारे पास  शिखर धवन हो सकते हैं ।  

IND vs WI कप्तान Rohit Sharma का बड़ा बयान, इन्हें बताया जीत के असली हीरो

rohit

ऋषभ पंत से बतौर ओपनर काफी उम्मीदें थी हालांकि  वह 34 गेंद पर 18 रन बनाकर ही आउट हो गए ।रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की  बल्लेबाजी की भी तारीप की , जिन्होंने   मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलकर  टीम इंडिया को जीत दिलाने में योगदान दिया।

IND VS WI  वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs SA के ODI मैच में Rishabh Pant ने गुरू Dhoni और कोच Rahul Dravid को पीछे छोड़ बनाया ये बड़ा विश्व रिकॉर्ड

जीत के बाद रोहित  ने कहा कि, पूरी  इकाई ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों के लिए ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण है। साथ ही  कहा कि आज की पारी सूर्यकुमार   का आत्मविश्वास  बढ़ाएगी। सूर्यकुमार यादव ने 83 गेंदों में 5 चौके की मदद से  64 रन की पारी खेली। इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों  ने भी अपना जलवा दिखाया।

Rishabh Pant के शॉट से बीच मैदान तिलमिलाए Virat Kohli, कैमरे के आगे ही गुस्से में....

Share this story