IND VS WI वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 44 रनों से मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। दूसरे मैच जीतने के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। साथ ही टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया ।
BCCI ने भारत की विजेता टीम को ऐसे किया सम्मान, सामने आया VIDEO

भारतीय टीम एक देश के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है ।भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11 वीं वनडे सीरीज जीती है और ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है । वैसे पाकिस्तान ने भी इतनी वनडे सीरीज लगातार जीती हैं।
BPL में बॉल टैंपरिंग का दोषी पाया गया भारतवंशी क्रिकेटर, लगा भारी जुर्माना

पाकिस्तान ने साल 1996 और 2021 तक जिम्बाब्वे को 11 लगातार द्विपक्षीय सीरीज में हराया है । बता दें कि टीम इंडिया के वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार साल 2007 से वनडे सीरीज जीतने का सिलसिला चल रहा है । ऐसा भी नहीं है कि भारत ने सिर्फ अपनी सरजमीं पर किसी टीम को इतनी बार हराया है, बल्कि इसमें वो द्विपीय सीरीज भी शामिल हैं जो भारतीय टीम ने कैरेबियाई सरजमीं पर खेली हैं।
PSL में खेल रहे राशिद खान IPL की अपनी नई टीम के साथ जुड़ने के लिए हैं बेताब

पहले नंबर पर इस मामले में भारत के साथ पाकिस्तान भी है जबकि दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन टीमें हैं, जिनमें पाककिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम का नाम शामिल है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा है। वह लंबे वक्त से घरेलू धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई सीरीज नहीं हारी है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के तहत 6 विकेट से जीत दर्ज की थी । दूसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया ने जीत की लय को कायम रखा।


