Samachar Nama
×

IND vs WI पहली बार कप्तान Rohit Sharma ने खोया आपा, गुस्से में मैदान पर इस खिलाड़ी पर भड़क  उठे
 

33

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा बेहद शांत स्वभाव के लिए  जाने जाते हैं।  हिटमैन बल्लेबाज को मैदान पर  गुस्सा होते हुए   बहुत कम ही देखा जाता है। पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में   कप्तान रोहित शर्मा ने   मैदान पर  ही  आपा खो दिया और   गुस्से में  स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पर भड़क  उठे।

IND vs WI कप्तान Rohit Sharma का बड़ा बयान, इन्हें बताया जीत के असली हीरो
 


कप्तान बनते ही Rohit Sharma ने उस खिलाड़ी को दिया मौका जिसे कोहली ने 6 महीने से बिठा रखा था बाहर

दरअसल वेस्टइंडीज  की पारी के   45 वें ओवर  के दौरान रोहित ने वाशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई। उस वक्त युजवेंद्र चहल मिड ऑफ पर  फिल्डिंग कर रहे थे । रोहित ने  चहल को पीछे लॉन्ग  ऑफ पर जाने के लिए कहा  लेकिन वो सुस्त नजर आए।

IND VS WI  वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्या मैदान पर विराट कोहली करेंगे कप्तान Rohit Sharma की मदद?, पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने दिया जवाब

इस  बात पर रोहित  शर्मा बुरी तरह भड़क उठे और उन्होंने चहल को  बीच मैदान पर डांट भी  दिया। युजवेंद्र चहल   को रोहित ने चिल्ला कर पीछे जाने के लिए कहा, रोहित ने चहल को डांटते हुए कहा, पीछे जा , क्या हुआ तेरे भाग क्यों नहीं रहा है चल उधर भाग।इसके बाद  चहल पीछे चले गए। मैदान पर रोहित  का ऐसा  रूप पहली बार देखने को मिला था ।

BCCI  ने भारत की विजेता टीम को ऐसे किया सम्मान, सामने आया VIDEO


मैदान पर हुई  इस पूरी घटना का वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि भारत ने दूसरे वनडे मैच में      44 रनों से जीत  दर्ज करने का काम किया ।  दूसरा मैच जीतने के  साथ ही भारत ने सीरीज  पर  कब्जा कर लिया है।टीम इंडिया  ने वनडे सीरीज में 2-0 की  अजेय बढ़त हासिल कर ली है।टीम इंडिया ने सीरीज जीत के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा है।

Share this story