Samachar Nama
×

IND vs WI कप्तान Rohit Sharma का बड़ा बयान, इन्हें बताया जीत के असली हीरो

Rohit Sharma t20--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  रोहित शर्मा  की अगुवाई वाली  भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ   लगातार  दूसरे  वनडे मैच को जीतकर सीरीज में  2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली । टीम इंडिया ने  दूसरे वनडे मैच में     44 रनों से    वेस्टइंडीज को मात देने का काम किया।

IND VS WI  वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
 


rohit

भारत ने मैच में  पहले खेलते हुए  सूर्यकुमार यादव की 64  और केएल राहुल की  49  रन की पारी के दम पर  50 ओवर में 9 विकेट पर 237  बनाने का काम किया। वहीं   इसके जवाब में प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी के आगे   वेस्टइंडीज की टीम    193  रनों पर ढेर हो गई।

BCCI  ने भारत की विजेता टीम को ऐसे किया सम्मान, सामने आया VIDEO


Rohit Sharma कर सकते हैं इन 3 खतरनाक खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में शामिल

प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। मुकाबले में जीत का    श्रेय रोहित  शर्मा ने अपने बल्लेबाजों को देने का काम किया। मैच के बाद रोहित ने कहा  कि सीरीज जीतना हमेशा  अच्छा अहसास होता है ।इसमें कोई शक नहीं , आज हमने कुछ चुनौतियों का  सामना किया  और इनसे निपटते हुए सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जो महत्वपूर्ण था ।

BPL में बॉल टैंपरिंग का दोषी पाया गया भारतवंशी क्रिकेटर, लगा भारी जुर्माना

IND vs WI: Rishabh Pant अगले मैच में नहीं करेंगे ओपनिंग, Rohit Sharma ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने आगे  कहा कि पूरी टीम ने  एक जुट होकर प्रदर्शन किया ।इन खिलाड़ियों के लिए ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण है  तभी  आप  उन्हें पहचान सकते हो। आज की पारी   सूर्यकुमार का आत्मविश्वास बढ़ाएगी । पिच पर बल्लेबाजी करना  आसान नहीं था।उनसे  बल्लेबाजी की  और जो टीम चाहती थी वो किया। राहुल ने भी  और  अंत  दीपक हुड्डा ने भी।वैसे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को  मैन ऑफ द मैच चुना गया। मौजूदा सीरीज के पहले  मैच के तहत भारतीय  टीम ने  6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

Share this story