Samachar Nama
×

क्या इस साल भारत में होगा IPL का आयोजन,  जानिए क्या जवाब दिया BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने

Sourav Ganguly

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कोरोना वायरस के चलते आईपीएल  2020 का आयोजन  यूएई में हुआ था । वहीं आईपीएल 2021 के दूसरे फेज  का  आयोजन भी यूएई में ही हुआ था । हालांकि बीसीसीआई अब  आईपीएल 2022 का आयोजन   भारत में कराना चाहती है। हालांकि कोरोना वायरस   की वजह से टूर्नामेंट पर  एक बार फिर संकट है ।

Kyle Jamieson ने खुद बताई वजह, क्यों  IPL 2022 मेगा ऑक्शन से हटे 
 


हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी पूछा गया  कि क्या आईपीएल 2022 का आयोजन  भारत में ही होगा? गांगुली ने कहा , इस साल  इसका  आयोजन भारत में ही होगा   और  अगर कोविड 19 की सिचुएशन देश में बदतर नहीं होती है तो  । जहां तक वेन्यू की बात है   मैचों का आयोजन  महाराष्ट्र में होगा ।  

IND VS WI  पहले वनडे का हिस्सा नहीं बन पाएंगे KL Rahul, सामने आया बड़ा कारण

Ranji Trophy 2022, रणजी ट्रॉफी पर पड़ा कोरोना का साया, Sourav Ganguly ने टूर्नामेंट को लेकर कही ये बात

नॉकआउट  स्टेज के मैचों के आयोजन का फैसला हम बाद में लेंगे। बता दें कि आईपीएल में  दो नई टीमें  अहमदाबाद और लखनऊ  शामिल हो गई हैं आईपीएल 2022 से  आईपीएल में 10 टीमें   हिस्सा लेंगी। बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन भी  भारत  के बैंगलुरु  में होना है ।  

IND VS WI टीम इंडिया के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने

IPL 2022, बीसीसीआई करा सकती है महाराष्ट्र में IPL के मुकाबले आयोजित, प्लेऑफ की इस शहर को मिल सकती है मेजबानी 

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को किया जाएगा।  कोरोना वायरस की वजह से मेगा ऑक्शन का आयोजन भी कड़े प्रोटोकॉल में होगा। बीसीसीआई ने    आईपीएल के  14 वें सीजन का आयोजन भारत में कराने का फैसला लिया है। बोर्ड के सामने कई चुनौतियां   टूर्नामेंट के आयोजन  कराने की रहने वाली हैं।बीसीसीआई दिनों मेगा  ऑक्शन की तैयारियों में जुटा हुआ है ।इसके बाद आईपीएल  टूर्नामेंट   की तैयारी में भी जुटना होगा।10 टीमों के साथ  आईपीएल का आयोजन काफी बड़ा होगा , बीसीसीआई इसे हर हाल में सफल बनाना चाहेगा।

IPL 2022 Mega Auction, में खुल सकती है इन तेज गेंदबाजों की किस्मत, लग सकती है इतने करोड तक की बोली 

Share this story

Tags