Samachar Nama
×

IND VS WI टीम इंडिया के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने

Ind vs WI-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  भारत और वेस्टइंडीज के बीच   6  फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है ।  वनडे सीरीज से पहले  भारतीय टीम में   कोरोना के मामले मिलने से  हड़कंप मच गया है। भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों सहित दल के 8 सदस्य  कोरोना की चपेट में आए हैं।

MS Dhoni ला रहे हैं नई वेब सीरीज 'अथर्व' , फर्स्ट लुक आया सामने , देखें -VIDEO
 

WI vs ENG LIVE,  ‘SENSATIONAL’ जेसन होल्डर ने झटके 4 गेंदों में 4 विकेट, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड ​की निकाली अकड

टीम इंडिया के बाद अब वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ियों की  कोरोना रिपोर्ट भी सामने आ गई है। बता दें कि वेस्टइंडीज की  टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी 20 सीरीज में   हिस्सा लेने के बाद भारत आई है। सोमवार को भारत  पहुंचने  के बाद   अहमदाबाद में कैरेबियाई टीम के सभी  खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की कोरोना जांच की गई थी।  

IND vs WI कोरोना के अटैक से बिगड़ा टीम इंडिया का खेल, पहला प्रैक्टिस सेशन हुआ रद्द  
 

IND vs WI सीरीज में चयनकर्ताओं ने किया इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को नजरअंदाज, पलक झपकते ही पलट देते हैं मैच का पासा

वेस्टइंडीज   खेमे से  जुड़े  सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।  वेस्टइंडीज की  टीम  के सभी खिलाड़ी        सीरीज से पहले आइसोलेशन में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को एक  बायो बबल से दूसरे में आने  का फायदा मिला है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से  जानकारी  दी गई है कि   टीम  में कोई खिलाड़ी  कोरोना पॉजिटिव  नहीं हैं।

Sunil Gavaskar ने दी बड़ी वॉर्निंग,  अपने टैलेंट को बर्बाद कर रहा है ये खिलाड़ी
 

WI Squad India Series, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह- देखें पूरा स्क्वॉड

बोर्ड के अधिकारी ने कहा ,  बारबाडोस से  भारत रवाना होने से पहले  भी हमारी टीम के सभी  खिलाड़ियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी ।    अब भारत पहुंचने के बाद एयरपोर्ट   पर हुई कोरोना जांच के नतीजे भी निगेटिव आई है। प्रोटोकॉल के हिसाब से  हम होटल की अलग फ्लोर  पर  आइसोलेशन में भारतीय  टीम के खिलाड़ी भी   इसी होटल में ठहरे हैं। बता दें कि भारतीय टीम के पॉजिटिव निकलने के बाद सीरीज पर संकट के बादल हैं।कोरोना के और भी मामले  भारतीय टीम में निकल सकते हैं।
PAK vs WI, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के झटके के बाद वेस्टइंडीज पाकिस्तान पहुंचने वाली पहली टीम बनी

Share this story