Samachar Nama
×

Sunil Gavaskar ने दी बड़ी वॉर्निंग,  अपने टैलेंट को बर्बाद कर रहा है ये खिलाड़ी
 

Sunil Gavaskar ने BCCI को सीरीज हारने पर जमकर लताडा, कहा- “KL Rahul को कप्तान बनाना भारत की सबसे बड़ी भूल” 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पूर्व  भारतीय क्रिकेटर   सुनील गावस्कर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं ।  गावस्कर ने टीम इंडिया के   एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है । गावस्कर का मानना है ये खिलाड़ी अपने  टैलेंट को बर्बाद कर रहा है  और जल्द से जल्द हेड कोच राहुल द्रविड़ को इस  खिलाड़ी से बात करनी होगी ।

U19 World Cup 2022 IND vs AUS कप्तान यश ढुल ने शतक जड़ रचा इतिहास, विराट कोहली के क्लब में हुए शामिल
 


Virat Kohli और Sourav Ganguly की जंग में अब हुई Sunil Gavaskar की एंट्री, आग बुझाने की जगह डाला पेट्रोल

सुनील गावस्कर  ने  एक चैनल से बात  करते हुए कहा है कि , ऋषभ पंत  वनडे और टी 20 प्रारूप  में मैच  विनर साबित हो सकते हैं, लेकिन उन्हें आक्रामक शॉट्स खेलने  से पहले क्रीज पर  थोड़ा  समय बिताना चाहिए और  कोच राहुल द्रविड़ को इस बल्लेबाज से बात करनी चाहिए।

U19 World Cup फिर चैंपियन बन सकती है टीम इंडिया, बन रहा है ये ये संयोग

Sunil Gavaskar

गावस्कर ने साथ ही कहा कि  हम सभी जानते हैं कि ऋषभ पंत  क्या कर सकते हैं।एक दिन वह तूफानी पारी खेलते हैं   फिर अगले दिन ऐसा शॉट खेलते हैं जो  सबको हैरान कर देता है। मेरी राय है कि राहुल द्रविड़ उनसे बात करेंगे और बताएंगे और वह कितने टैलेंटेड खिलाड़ी हैं।  

PSL 2022 इस 22 साल के गेंदबाज ने मचाया तहलका, तेज गेंदबाजों की दुनिया में नई सनसनी

IND vs SA के ODI मैच में Rishabh Pant ने गुरू Dhoni और कोच Rahul Dravid को पीछे छोड़ बनाया ये बड़ा विश्व रिकॉर्ड

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर    ऋषभ पंत वनडे सीरीज के तहत प्रभावी प्रदर्शन  नहीं कर सके थे। भारतीय टीम  अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20  सीरीज खेलने वाली है। यहां  भी ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली  हैं। गावस्कर      पंत को  सलाह दी है कि   ऋषभ पंत को क्रीज पर थोड़ा  समय बिताना चाहिए, जैसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किया था ।हमने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट को इसलिए याद किया  क्योंकि जब उन्होंने सिडनी  और ब्रिसबेन में शानदार पारियां खेली तो उस दौरान उन्होंने खुद समय दिया था  ।उसके बाद ही उन्होंने बड़े शॉट्स खेलना शुरु किया था।

IND vs WI BCCI का बड़ा फैसला, अचानक Team India में इस खतरनाक प्लेयर की हुई एंट्री
 

Rishabh Pant के शॉट से बीच मैदान तिलमिलाए Virat Kohli, कैमरे के आगे ही गुस्से में....

Share this story