Samachar Nama
×

PSL 2022 इस 22 साल के गेंदबाज ने मचाया तहलका, तेज गेंदबाजों की दुनिया में नई सनसनी

img--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पाकिस्तान सुपर लीग में इन दिनों धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं। बुधवार को रात को  9 वें मैच में     लाहौर  कलंदर्स और पेशावर जल्मी  की टीमें आमने -सामने थीं।  मुकाबले में एक तरफ जहां   लाहौर कलंदर्स के फखर जमान की धुआंधार पारी देखने को मिली ,

IND vs WI BCCI का बड़ा फैसला, अचानक Team India में इस खतरनाक प्लेयर की हुई एंट्री
 


imge--1

वहीं दूसरी ओर उनके युवा तेज गेंदबाज जमान खान की तेज रफ्तारों गेंदों ने भी फैंस का  दिल जीता ।    मुकाबले में  लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जल्मी को  29 रनों से मात देने का काम किया. मुकाबले में पेशवार जल्मी ने टॉस जीतकर  लाहौर कलंदर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

IND vs WI सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये प्लेयर्स 

psl 2022

 पहले  खेलते हुए लाहौर कलंदर्स  टीम की ओर से   उसके ओपनर्स अब्दुल्लाह  शफीक 41 और   फखर जमान  ने शानदार बल्लेबाजी की।फखर जमान ने 38 गेंदों  में 3 छक्के और  6 चौके जड़ते हुए 66 रनों की धुआंधार पारी खेली।इसके अलावा   कामरान गुलाम ने  30 रन ,  मोहम्मद हफीज ने  नाबाद 37   और   राशिद खान ने नाबाद 22 रन की पारी खेली ।   लाहौर कलंदर्स 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाने में सफल रही ।     पेशावर की ओर से  सलमान इरशान ने 2 विकेट  , जबकि उस्मान कादिर और हुसैन ने    1-1  विकेट  लिया।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन  में इतनी रकम के साथ बिकना चाहते हैं Yuzvendra Chahal,  खुद किया खुलासा 

bat ball

इसके बाद  पेशावर जल्मी  के बल्लेबाजों के सामने 200 रनों का  विशाल लक्ष्य था । ओपनर कामरान अकमल ने 24  गेंदों में  41  और हैदर अली ने 34 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली ।  पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन बना सकी  और  29 रन से  मैच  गंवा दिया। इस दौरान लाहौर के गेंदबाजों में 20  साल के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जमान  खान ने अपनी रफ्तार  की चमक बिखेरी । इस गेंदबाज ने 32 रन देते हुए 3  अहम विकेट लिए । वहीं शाहीन अपरीदी  और डेविड वीस ने 2-2 विकेट लिए ,बजकि एक विकेट राशिद खान को  मिला। 

1

Share this story