Samachar Nama
×

IND VS WI  पहले वनडे का हिस्सा नहीं बन पाएंगे KL Rahul, सामने आया बड़ा कारण

IND vs WI 2022, कप्तानी पर सवाल उठाने वालों को KL Rahul ने दिया जवाब, टीम में बदलाव को लेकर भी कही ये बात

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और   वेस्टइंडीज के बीच  तीन वनडे मैचों की सीरीज  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जानी है । बता दें कि  वनडे सीरीज का पहला मैच   6 फरवरी को खेला जाएगा।   वेस्टइंडीज के  खिलाफ पहले वनडे मैच से    केएल  राहुल बाहर रहेंगे।

IND VS WI टीम इंडिया के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने
 


KL Rahul Rohit Sharma

बताया जा रहा है कि उनकी बहन की शादी है जिसके चलते  केएल राहुल पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। केएल राहुल अभी तक अहमदाबाद  में टीम इंडिया से जुड़े नहीं है । सीरीज के लिए  जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था  तब बीसीसीआई  ने भी बताया था कि  केएल राहुल दूसरे वनडे से टीम इंडिया के साथ होंगे ।

MS Dhoni ला रहे हैं नई वेब सीरीज 'अथर्व' , फर्स्ट लुक आया सामने , देखें -VIDEO

लखनउ सुपर जायंटस के कप्तान KL Rahul ने IPL 2022 Mega Auction से पहले इस दिग्गज अफ्रीकी गेंदबाज की तारीफों के बांधे पुल

हालांकि  तब वजह नहीं बताई गई थी क्यों ऐसा होगा। बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  केएल राहुल भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि  अब रोहित शर्मा की वापसी हो गई है। केएल राहुल के पहले वनडे में नहीं खेलने पर   मध्यक्रम में  सूर्यकुमार यादव ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर या दीपक हुड्डा को लिया जा सकता है।

IND vs WI कोरोना के अटैक से बिगड़ा टीम इंडिया का खेल, पहला प्रैक्टिस सेशन हुआ रद्द  

IND vs SA के दूसरे ODI में दोनों Teams ने बनाये कई बड़े रिकार्ड्स, KL Rahul के नाम दर्ज हुआ बड़ा शर्मनाक रिकार्ड

बता दें कि   बता दें कि   श्रेयस  अय्यर के  भी  खेलने की संभावना थी लेकिन वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।ऐसे में  उनके  खेलने पर संशय है । बता दें कि  वनडे सीरीज के शुरु होने पहले   शिखर धवन, रितुराज गायकवाड़ और श्रेयस  अय्यर  समेत भारतीय खेमे के  8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि   खिलाड़ियों के  कोरोना  पॉजिटिव  निकलने के बाद   भारतीय टीम   भी संकट में फंसी हुई है  और उसके पास खिलाड़ियों के  विकल्प कम बचे हुए हैं।

IND vs SA के दूसरे ODI में दोनों Teams ने बनाये कई बड़े रिकार्ड्स, KL Rahul के नाम दर्ज हुआ बड़ा शर्मनाक रिकार्ड

Share this story