क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होना है। बता दें कि मेगा ऑक्शन में जहां कई खिलाड़ी भाग लेंगे , वहीं कुछ खिलाड़ी नदारद रहने वाली हैं।
IND VS WI पहले वनडे का हिस्सा नहीं बन पाएंगे KL Rahul, सामने आया बड़ा कारण

उनमें से एक हैं न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइली जैमीसन है । पिछली आईपीएल नीलामी में काइली जैमीसन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे और उन्हें आरसीबी ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस बार वह आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। काइली जैमीसन ने खुद वजह बताई है कि वह क्यों मेगा ऑक्शन से हटे हैं।
IND VS WI टीम इंडिया के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने

उन्होंने कहा , मैंने कई कारणों से यह फैसला लिया है। पिछले 12 महीने बायो बबल और आइसोलेशन में काफी समय बिताया । अगले 12 महीने के शेड्यूल को देखते हुए अब परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी बात यह है कि मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नया हूं।
MS Dhoni ला रहे हैं नई वेब सीरीज 'अथर्व' , फर्स्ट लुक आया सामने , देखें -VIDEO

दो ही साल हुए हैं तो मैं अपने खेल पर मेहनत करना चाहता हूं। आगे कहा कि, मुझे लगता है कि जहां पर मुझे होना चाहिए, उस लेवल पर नहीं पहुंच सका हूं।अगर तीनों प्रारूप में खेलना है तो अपने खेल पर मेहनत करनी होगी। जेमीसन ने कहा कि आईपीएल नहीं खेलने का फैसला कठिन था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह भविष्य में इस लीग का हिस्सा होंगे। काइली जैमीसन को आरसीबी ने रिटेन नहीं किया है , लेकिन अगर यह खिलाड़ी नीलामी में होता है तो जरूर कई टीमें उन पर दांव लगाती ।


