Samachar Nama
×

बांग्लादेश में Virat Kohli ने बल्ले से रचा इतिहास, ये बड़ा कीर्तिमान किया स्थापित 

Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने 54 गेंदों में 4 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया।विराट कोहली को मुकाबले में एक रन पर जीवनदान मिला था,जिसका फायदा उन्होंने उठाया। विराट कोहली ने अपने इस पारी के दौरान इतिहास रचकर बांग्लादेश में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। विराट कोहली ने बांग्लादेश की धरती पर इतिहास रच दिया है ।

Ishan Kishan ने बल्ले से किया धमाका, वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जड़ा पहला शतक
 

IND VS ENG Semi Final vIRAT kOHLI11

वो अब पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं,  जिन्होंने वनडे क्रिकेट में वहां 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, विराट कोहली ने इस कीर्तिमान को तीसरे वनडे में छुआ। तीसरे वनडे मैच के तहत विराट कोहली अपनी पारी का 16 वां रन बनाते ही बांग्लादेश में अपने 1000 वनडे रन पूरे कर लिए ।

 Breaking, IND VS BAN 3rd ODI Live: बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी
 

Virat Kohli 111111111.PNG

बता दें कि मुकाबले में जब विराट कोहली सिर्फ एक रन पर खेल रहे थे , उसी दौरान बांग्लादेश ने उनका एक कैच शॉर्ट मिडविकेट पर छोड़ दिया।बता दें कि भारतीय पारी का 7 वां ओवर चल रहा था, जहां विराट कोहली का ये कैच लिटन दास ने छोड़ा। बता दें कि बांग्लादेश में 1000 वनडे रन बनाने वाले विराट कोहली दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं ।

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ODI में टॉस जीतकर लिया ये फैसला तो Team India की जीत होगी पक्की 
 

Happy Birthday Virat Kohli--11111111

उनसे पहले साल 2006 से 2014 के बीच कुमार संगकारा ने 1045 रन बांग्लादेश में बनाए हैं।बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के तहत  विराट कोहली बल्ले से फ्लॉप रहे थे। लेकिन तीसरे मैच में उनके बल्ले से रन निकले हैं । बता दें कि विराट कोहली हाल के समय में अपनी फॉर्म में लौटे हैं।
Asia Cup 2022 Virat Kohli-1-01-1-1111111112288.PNG

Share this story