बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ODI में टॉस जीतकर लिया ये फैसला तो Team India की जीत होगी पक्की
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो वनडे मैच गंवा चुकी है, अब वह आखिरी वनडे मैच के तहत उतरने वाली है। भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार 10 दिसंबर को तीसरा और आखिरी वनडे मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैदान पर टॉस की बड़ी भूमिका रहने वाली है और इस बात की गवाही आंकड़े दे रहे हैं।
IND vs BAN : खिलाड़ियों की चोटों से मुश्किल में टीम इंडिया, प्लेइंग XI का बढ़ेगा सिरदर्द
चटगांव के इस मैदान पर 15 मैच बाद में बैटिंग और 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते।ऐसे में दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। चटगांव में दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच हुए ।भारत ने दो और बांग्लादेश ने कोई मैच नहीं जीता । एक मैच बेनतीजा रहा ।

चटगांव में 2 स्टेडियम हैं । तीसरा वनडे जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होना है।इस मैदान पर पहली बार दोनों टीमें भिड़ंने वाली हैं। भारत का बांग्लादेश पर हमेशा ही पलड़ा भारी रहा है, लेकिन मौजूदा सीरीज के तहत बांग्लादेश का दबदबा देखने को मिला है। भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 38 मैच खेले गए हैं और इन मैचों में से भारत ने 30 के तहत तो वहीं बांग्लादेश ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।इसके अलावा एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
IPL 2023 के लिए Gujarat Titans ने अचानक उठाया बड़ा कदम, बाकी टीमों की बढ़ेगी टेंशन

टीम इंडिया ने मौजूदा सीरीज के तहत उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया।इसी कारण वह सीरीज के पहले दो मैच गंवा चुकी है।पर अब माना जा रहा है कि टीम इंडिया की निगाहें हर हाल में तीसरा वनडे मैच जीतने पर होंगी। बांग्लादेश अगर भारत का क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहती है तो यह उसके के लिए बड़ी कामयाबी होगी।


