Samachar Nama
×

IPL 2023 के लिए Gujarat Titans ने अचानक उठाया बड़ा कदम, बाकी टीमों की बढ़ेगी टेंशन

IPL 2022 GT vs RR Highlights: इन 5 खिलाड़ियों ने मिलकर बनाया गुजरात को चैंपियन, एक अनकैप्ड प्लेयर ने निभाया बड़ा रोल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को होने वाला है। नीलामी से पहले मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइंटस ने बड़ा कदम उठाया है, जिससे आईपीएल की बाकी टीमों की टेंशन बढ़ सकती है ।बता दें कि आईपीएल 2022 के तहत हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने खिताब जीता था। वहीं कोच आशीष नेहरा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका टीम को चैंपियन बनने में निभाई थी।

Pak vs Eng 2nd Test Day 1 Highlights:पाकिस्तान की तगड़ी वापसी, पहले दिन ही इंग्लैंड पर कसा शिकंजा
 

gt

गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2023 में खिताब का बचाव करने उतरेगी और उसकी तैयारी  भी गुजरात ने शुरुआत कर दी है।आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अपने घरेलू मैदान पर अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया। प्लेयर ट्रायल्स 8 और 9 दिसंबर को दो दिनों में आयोजित किए थे और इसमें भारत के घरेलू क्रिकेट के कुछ होनहार क्रिकेटरों को शामिल किया गया था।इस ट्रायल में कुछ 52 खिलाड़ी शामिल हुए थे।

Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं कंगारू दिग्गज का रिकॉर्ड
 

IPL 2022 RR vs GT Highlights; कोई है जो मुझे समझ सकता है तो वो आशीष नेहरा हैं”, Hardik Pandya ने हेड कोच को लेकर दिया बड़ा बयान

हाल ही में गुजरात टाइटंस के कोच हार्दिक पांड्या ने भी बड़ा बयान दिया है। आशीष नेहरा ने कहा , अपने घरेलू मैदान पर  टाटा आईपीएल जीतना एक यादगार अहसास था।हम अब अगले सीजन के लिए तैयार हैं और वास्तवमें इसके लिए उत्सुक हैं।

ENG के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में चमका ये पाकिस्तानी स्पिनर, पहली पारी में 7 विकेट लेकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
 

IPL 2022 RR vs GT Highlights; कोई है जो मुझे समझ सकता है तो वो आशीष नेहरा हैं”, Hardik Pandya ने हेड कोच को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि गुजरात टाइटंस  ने अपने पहले ही सीजन में  खिताब  जीतकर इतिहास रचा था। खास बात यह भी रही कि  हार्दिक पांड्या ने पहली बार आईपीएल में कप्तानी  की और अपनी टीम को चैंपियन बनाया।गुजरात टाइटंस के पास बेहतरीन खिलाड़ी  की मौजूदगी हैं, और ऐसे में मानकर चल रहा है कि 2023  सीजन  में भी इस टीम का दबदबा देखने को मिलेगा।
 

IPL 2022 RR vs GT Highlights; कोई है जो मुझे समझ सकता है तो वो आशीष नेहरा हैं”, Hardik Pandya ने हेड कोच को लेकर दिया बड़ा बयान

Share this story