ENG के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में चमका ये पाकिस्तानी स्पिनर, पहली पारी में 7 विकेट लेकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में 24 साल के पाकिस्तानी स्पिनर ने घातक प्रदर्शन करके महफिल लूट ली है ।इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है , जहां अबरार अहमद ने डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में की पहली पारी में 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
IND vs BAN: तीसरे वनडे में Shikhar Dhawan का कौन होगा ओपनिंग पार्टनर, ये हैं दो विकल्प

डेब्यू टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में अबरार ने विकेट अपने नाम किया, वह शानदार लय में गेंदबाजी करते दिखे।डेब्यू मैच की पहली पारी में अबरार ने 22 ओवर की गेंदबाजी में 114 रन देकर 7 विकेट हासिल किए हैं । वह जैसी गेंदबाज कर रहे थे, उससे लग रहा था कि वह पारी में 10 विकेट भी ले सकते हैं ।
IND vs BAN: घर बैठे कैसे फ्री में देखे सकते हैं भारत-बांग्लादेश मैच को लाइव, यहां जानें पूरी डिटेल
अबरार ने डेब्यू टेस्ट मैच में पांच या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है । वह यह कारनामा करने वाले पाकिस्तान के 13वें गेंदबाज बने हैं। अबरार अहमद की बात की जाए तो वह 24 साल के हैं।उन्होंने 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग के साथ अपने घरेलू करियर की शुरुआत की ।
Virat या Dhoni नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी को गूगल पर किया सबसे ज्यादा सर्च, नाम जानकर होंगे हैरान

अब तक 14 प्रथम श्रेणी मैचों में 76 विकेट उन्होंने लिए हैं ।प्रथम श्रेणी करियर में इस सीजन अबरार का प्रदर्शन लाजवाब रहा है और उन्होंने पांच बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटका एहैं । वह अब तक 17 टी 20 और 12 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं । बता दें कि अबरार अहमद को जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था , तो उनके नाम की चर्चा हुई थी।


