Samachar Nama
×

 Virat या Dhoni नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी को गूगल पर किया सबसे ज्यादा सर्च, नाम जानकर होंगे हैरान
 

dhoni viRAT11111123333311111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत में गूगल ने सर्च किए जाने वाले टॉप मोस्ट लोगों की सूची जारी कर दी है । सबसे चौंकाने देने वाली बात है कि लिस्ट में विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं हैं। बता दें कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी  भारतीय क्रिकेट के सफल खिलाड़ियों में से एक  हैं ।

Dinesh Karthik ने दिया ये बयान, भारत के लिए अगला Virat Kohli बनेगा ये खिलाड़ी
 

 

dhoni viRAT11111123333311111

2022 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण तांबे हैं, जबकि इस साल वह आईपीएल या भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। दरअसल प्रवाणी तांबे नाम सूची  में टॉप पर आने के पीछे की वजह है  उनकी बायोपिक “कौन प्रवीण तांबे”।

 चुनाव जीतने पर पत्नी रिवाबा को खास अंदाज में Ravindra Jadeja ने दी बधाई , सोशल मीडिया पर  शेयर की ये पोस्ट 
 

dhoni viRAT11111123333311111

  इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने प्रवीण तांबे की भूमिका निभाई है।फिल्म 1 अप्रैल 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई  थी। प्रवीण तांबे ट्विटर पर सबसे अधिक खोजे जाने वालों की सूची में हैं । वह भारत  में कुल मिलाकर  9वें सबसे  अधिक खोजे जाने वाले व्यक्ति भी हैं ।

Team India पर मंडराया बड़ा खतरा, बांग्लादेश के खिलाफ कैसे बचा पाएगी अपनी लाज 
 

dhoni viRAT11111123333311111

प्रवीण तांबे का क्रिकेट सफर काफी प्रेरणादायक रहा है।  प्रवीण तांबे  ने किसी भी स्तर पर  प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला, जब तक कि 41 साल  की उम्र में उन्हें  2013 में  राजस्थान रॉयल्स  द्वारा  आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट  नहीं दिया गया।बता दें कि प्रवीण तांबे आईपीएल में अपने प्रदर्शन से चमके हैं । उन्होंने 2014 में केकेआर के  खिलाफ एक हैट्रिक  ली  थी।2022 में टी 10 लीग में वह भाग लेने के बाद खेलने पर प्रतिबंध झेल चुके हैं ।  प्रवीण तांबे  फिलहाल  केकेार के  स्पिन  न गेंदबाजी कोच के रूप में  काम करते हैं।
dhoni viRAT11111123333311111

Share this story