Samachar Nama
×

Team India पर मंडराया बड़ा खतरा, बांग्लादेश के खिलाफ कैसे बचा पाएगी अपनी लाज 
 

IND VS BAN 2nd ODI: चोटिल रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली,लेकिन नहीं  दिला सके टीम इंडिया को जीत

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दो मैच गंवा चुकी टीम इंडिया पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है । वनडे सीरीज के तहत पहले मैच में टीम इंडिया ने 1 विकेट से हार झेली थी,वहीं दूसरे मुकाबले  में भी उसे  5 रन से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि टीम इंडिया  आखिरी वनडे मैच में भी मुश्किल में रहने वाली है।

IND vs BAN: रोहित शर्मा के बिना उतरेगी Team India, जानिए आखिरी वनडे में कैसा होगा प्लेइंग XI
 

IND vs BAN 3rd ODI--1111111112222333111111

दरअसल चोट की वजह से टीम के साथ रोहित शर्मा नहीं होंगे ।उनकी कमी भारत को आखिरी वनडे  मैच में खल सकती है। वैसे भी भारत के बल्लेबाज इतना दमदार प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। पहले दोनों मैचों में  विराट कोहली और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे ।

IND vs BAN 3rd ODI:  इज्जत बचाने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए आखिरी वनडे के लिए कैसी मिलेगी पिच
 

IND VS AUS 2nd T20 Highlights rohit Sixes0--1-11111111111

श्रेयस अय्यर के बल्ले से  जरूर रन निकले हैं, लेकिन टीम का  मध्यक्रम  अब भी कमजोर  है । ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के तहत टीम इंडिया के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है।  बांंग्लादेश की टीम के भी हौसले बुलंद हैं। सीरीज जीतने के बाद ही  बांग्लादेश  के कप्तान लिटन दास ने यह जाहिर कर  दिया था कि वह भारत का क्लीन स्वीप करने के लिए मैदान पर उतरेंगे ।

 बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ODI से पहले Team India में हुआ बदलाव, जादूई स्पिनर को किया गया शामिल
 

IND vs SA 2nd T20 guwahati Virat Kohliवनडे विश्व कप के लिहाज से भारत के लिए यह  सीरीज काफी अहम थी, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय खिलाड़ियों ने  अब तक किया है, उसके बाद कई बड़े सवाल खड़े हुए हैं।  खराब प्रदर्शन की वजह से  भारतीय  खिलाड़ियों की आलोचना हुई है और ऐसे में अब आखिरी वनडे मैच  के तहत उन पर भारी दबाव भी रहने वाला है।
IND vs BAN T20 World Cup 2022==111

Share this story