बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ODI से पहले Team India में हुआ बदलाव, जादूई स्पिनर को किया गया शामिल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है। बता दें कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज तो गंवा चुकी है,सीरीज के पहले दो मैचों में भारत को हार मिली। भारत और बांग्लादेश के बीच 10 दिसंबर को आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच से पहले जादुई स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
IND VS BAN: आखिरी वनडे में चोटिल Rohit Sharma की जगह किसे मिलेगा मौका, ये चार खिलाड़ी हैं दावेदार

बांग्लादेश दौरे पर कई खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं । कप्तान रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट की वजह से ही आखिरी वनडे मैच से बाहर हुए हैं। कुलदीप यादव को टीम में तो शामिल किया गया है ,लेकिन क्या आखिरी वनडे मैच के तहत प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं , कुछ कहा नहीं जा सकता है ।
IND VS BAN के बीच का क्या तीसरा वनडे होगा रद्द, बारिश और मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट

इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर वह भारतीय टीम के साथ थे, लेकिन वनडे सीरीज के तहत एक भी मैच में उन्हें मौका नहीं मिला था । बता दें कि कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेला था।
Team India के खिलाड़ियों पर भड़का ये दिग्गज, कहा- देश के लिए खेलने का जोश नहीं दिख रहा

उस सीरीज के तहत कुलदीप यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था ।पर इसके बाद बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला। कुलदीप यादव ने भारत के लिए अब तक 72 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 26 विकेट चटकाने का काम किया है। गेंदबाजी में कमाल करते हुए उनका इकोनॉमी 5.2 और औसत 28.08 का रहा है ।वह वनडे में एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। कुलदीप यादव को वैसे एक प्रतिभावान खिलाड़ी ही माना जाता है।

🚨 NEWS 🚨: Kuldeep Yadav added to #TeamIndia squad for the final ODI against Bangladesh. #BANvIND
Other Updates & More Details 🔽https://t.co/8gl4hcWqt7
— BCCI (@BCCI) December 9, 2022

