Samachar Nama
×

Team India के खिलाड़ियों पर भड़का ये दिग्गज, कहा- देश के लिए खेलने का जोश नहीं दिख रहा 
 

IND vs BAN 2nd ODI: रोहित शर्मा को करना पडा अस्पताल में भर्ती, दूसरे वनडे के दौरान हुआ हादसा तो दर्द से कराह उठे कप्तान, देखें VIDEO

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश दौरे पर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है । टीम इंडिया  ने  बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दोनों मैच गंवाकर सीरीज भी गंवा दी है।भारतीय टीम की शर्मनाक हार  के बाद हाहाकार मचा हुआ है। अब दिग्गज खिलाड़ी भी  टीम इंडिया पर  निशाना साधकर भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं। 1983 विश्व कप  विजेता टीम का हिस्सा रहे मदन लाल ने भारतीय टीम की  आलोचना की है ।

IND VS BAN: रोहित शर्मा का यह शानदार रिकॉर्ड हुआ बर्बाद, हिटमैन के करियर में पहली बार हुआ ऐसा
 

IND vs BAN =-1=-1==1-11

दिग्गज का तो यह मानना है कि  भारतीय खिलाड़ियों के अंदर देश के लिए खेलने वाला जोश दिखाई नहीं दे रहा है और खिलाडी एकदम थके हुए लग रहे हैं।दिग्गज ने बड़ा बयान देते हुए कहा, निश्चित तौर पर भारतीय टीम सही दिशा में नहीं जा रही है।मैंने इस टीम में जज्बा नहीं  देखा है।

PAK vs ENG  के बीच आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, जानिए  भारत में मैच की Live Streaming  कैसे देखें 
 

IND VS BAN-1-111-1---1-1111----11--1-1-1144411111144411111

पिछले कुछ  सालों में टीम के अंदर जोश नहीं दिखाई दिया है । ये किसी भी हाल में भारतीय टीम  जैसे  नहीं लग रहे हैं । साथ ही भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि , देश के लिए खेलने  का जोश नहीं दिख रहा है  या तो उनका शरीर थका हुआ है या  फिर वे गति के साथ चले जा रहे  हैं ये एक गंभीर चिंता का विषय है।

PAK vs ENG  के बीच आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, जानिए  भारत में मैच की Live Streaming  कैसे देखें 
 

IND011-1-1-111

अगले साल वनडे विश्व कप होना है, उससे पहले भारतीय खिलाड़ियों की खराब फॉर्म और चोटों टेंशन बढ़ाई है । हाल ही में भारतीयटीम  टी 20 विश्वकप 2022 के तहत भी निराशाजनक प्रदर्शनकिया था। माना जा रहा है कि  आने वाले   मैचों में भारतीयटीम को  कमाल करते हुए हर हाल में अपनी लय हासिल करनी होगी।
BAN vs IND: सीरीज बचाने के लिए बांग्लादेश में पुरी ताकत अजमाएंगे रोहित शर्मा, प्लेइंग-XI में 2 मैच विनर की वापसी तय

Share this story