Samachar Nama
×

IND VS BAN: रोहित शर्मा का यह शानदार रिकॉर्ड हुआ बर्बाद, हिटमैन के करियर में पहली बार हुआ ऐसा
 

Rohit- surya--34444444

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल होने के बावजूद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया जीत के लिए संघर्ष किया। हिटमैन रोहित शर्मा को फील्डिंग करते हुए चोट का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच में चोटिल होने  के बावजूद बतौर ओपनर खेलने नहीं उतरे ।उन्हें 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 गेंदों  में नाबाद 51 रनों की पारी खेली।

PAK vs ENG  के बीच आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, जानिए  भारत में मैच की Live Streaming  कैसे देखें 
 

ये 3 खिलाड़ी है Rohit Sharma के बाद टीम इंडिया की कप्तानी के प्रबल दावेदार, इस खिलाड़ी का तो लगभग तय है बनना

लेकिन टीम इंडिया को मुकाबले में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा।इस हार के साथ ही रोहित शर्मा का एक शानदार रिकॉर्ड बर्बाद हो गया है। बता दें कि वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज था ।रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच से पहले 24 बार नाबाद रहे  हैं, जिसमें टीम को सभी मैचों में जीत मिली है ।

AUS vs WI: उस्मान ख्वाजा ने रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि
 

ROHIT001-1-11111

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा का यह शानदार रिकॉर्ड टूट गया ।ऐसा पहली बार हुआ है ,जब रोहित शर्मा नाबाद रहते हुए भारतीय टीम को मैच नहीं जिता पाए। रोहित शर्मा टीम इंडिया की जीत के लिए आखिरी गेंद तक लड़ाई की थी।

  AUS VS WI: मार्नस लाबुशाने ने की रनों की बौछार, शतकों की हैट्रिक लगाकर मचाया तहलका
 

rohit sharma hand catch by pak 111111111111.PNGदूसरे वनडे मैच के तहत टीम इंडिया को आखिरी में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। रोहित शर्मा ने दो चौके और छक्का जड़कर 14 रन बना लिए थे। जीत  के लिए टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए थे और मुस्तफिजुर रहमान ने यॉर्कर गेंद फेंककर मैच बचा लिया। दूसरा वनडे मैच हारने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी गंवा दी है।
Rohit Sharma 00---------122211111

Share this story