Samachar Nama
×

  AUS VS WI: मार्नस लाबुशाने ने की रनों की बौछार, शतकों की हैट्रिक लगाकर मचाया तहलका

Marnus Labuschagne Ashes Series

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।शानदार फॉर्म में चल रहे कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने रनों की बौछार करने का काम कर रहे हैं ।वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी मार्नस लाबुशाने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए  हैं। मार्नस  लाबुशाने ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए शतकों की हैट्रिक लगाई है। बता दें कि मार्नस लाबुशाने कैरेबियाई टीम के पहले मैच में भारी पड़े थे ।  वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 204 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

Team India के खिलाफ Test सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका 
 


marnus labuschagne-1-11111

मैच की दूसरी पारी में भी उनके बल्ले शतक निकला था।मार्नस लाबुशाने अब दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाकर शतकों की हैट्रिक पूरी की  है।एडिलेड के ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच  के पहले  दिन स्टंप तक मार्नस लाबुशाने 120 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे।

IND VS AUS के बीच खेला जा सकता है डे-नाइट टेस्ट, जानिए किस वेन्यू पर होगा आयोजन

Marnus Labuschagne Ashes Series

वहीं उनके साथ ट्रेविस  हेड भी 114रनों की पारी खेलकर नाबाद थेै।  कंगारू टीम के लिए  उस्मान ख्वाजा ने भी 129 गेंदों में  62 रनों की   पारी खेली है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक  ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 89 ओवर में 3 विकेट पर 330 रनों  बनाने का काम किया।

IND VS AUS के बीच खेला जा सकता है डे-नाइट टेस्ट, जानिए किस वेन्यू पर होगा आयोजन

test marnus labuschagne111111111

 बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कि हुई है, अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पहले टेस्ट मैच में  ऑस्ट्रेलिया को  जीत दिलाने में मार्नस लाबुशाने ने बड़ी भूमिका निभाई थी।वह दूसरे टेस्ट मैच के तहत भी वह बड़ी पारी खेल सकते हैं।मार्नस लाबुशाने के बल्ले  पर लगाम लगाना   वेस्टइंडीज के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो रहा है ।

PAK दौरे पर ENG की टीम पर मंडाया बड़ा खतरा,  मुल्तान में होटल के पास हुई गोलाबारी 

 

जब Marnus Labuschagne बन गए LIVE मैच में कॉमेंटेटर, सोशल मीडिया पर इस VIDEO ने मचाया तहलका

 

Share this story